रीवा

Rewa Mumbai Train: रीवा से मुंबई के लिए 28 से चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने दी हरी झंडी

Rewa Mumbai Train: रीवा से मुंबई के लिए 28 से चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने दी हरी झंडी
x
Rewa Mumbai Summer Special Train: रीवा से मुंबई के लिए चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन

Rewa to Mumbai Summer Special ट्रैन News: विंध्य के लोगो के लिए एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है और उन्हे अब रीवा से सीधे मुबंई (Mumbai) के लिए रेल सेवा की सुविधा मुहैया हो गई है। जानकारी के तहत रेलवे बोर्ड ने दो दशक पुरानी इस मांग पर अमल करते हुए रीवा से मुंबई सीएसएमटी तक समर स्टेशल ट्रेन (Rewa Mumbai Summer Special Train) चलाने का फैसला लिया है।

गुरूवार को होगी रवाना

खबरो के तहत यह ट्रेन पहले चरण में 10-10 फेरे लगाएगी, 844 बर्थ सहित 6 डिब्बे इसमें सामान्य श्रेणी के लगाए जाएंगे। रीवा-मुंबई ट्रेन गुरुवार की शाम रीवा से रवाना होकर शुक्रवार की दोपहर मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से ठीक एक घंटे बाद वही ट्रेन रीवा के लिए यात्री लेकर रवाना हो जाएगी और 20 घंटे का सफर करके शनिवार को पुनः रीवा पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी को मिलकार कुल 844 बर्थ होंगे। साथ ही 6 डिब्बे सामान्य श्रेणी के लगाए गए है। जो तीन आगे की तरफ और तीन पीछे की तरफ लगाए जाएंगे।

इन स्टेशनों पर देगी सेवा

पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रीवा समर स्टेशल ट्रेन रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण एवं दादर स्टेशनों पर रुकेगी। समर स्पेशल ट्रेन की आरक्षण बुकिंग 26 अप्रैल सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी।

एक माह के लिए चलाई जा रही समर स्पेशल

बताया गया कि गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को 28 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक चलाई जा रही है। माना जा रहा है कि यह ट्रेन सफल रही तो रेलवे मंडल इस आगे भी चला सकता है।

स्टेशनों के पहुचने का यह है समय

जानकारी के तहत यह ट्रेन रीवा स्टेशन से शाम 16ः00 बजे प्रारम्भ होकर सतना 16ः55 बजे, मैहर 17ः25 बजे, कटनी 18ः15 बजे, जबलपुर 19ः40 बजे, नरसिंहपुर 20ः48 बजे, गाडरवारा 21ः18 बजे, पिपरिया 21ः53 बजे, इटारसी 23ः20 बजे और अगले दिन हरदा 00ः22 बजे पहुंचकर भुसावल 04ः00 बजे होते हुए और 12ः20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 29 अप्रैल 2022 से 1 जुलाई 2022 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13ः30 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 20ः20 बजे पहुंचकर अगले दिन हरदा 00ः03 बजे, इटारसी 01ः30 बजे, पिपरिया 02ः38 बजे, गाडरवारा 03ः08 बजे, नरसिंहपुर 03ः48 बजे, जबलपुर 05ः00 बजे, कटनी 06ः25 बजे, मैहर 07ः12 बजे, सतना 07ः50 बजे और रात 08ः55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचाएगी।

Next Story