रीवा

रीवा के गांजा तस्कर शहडोल में गिरफ्तार, कार सहित साढ़े तीन लाख रूपये का गांजा जब्त

रीवा के गांजा तस्कर शहडोल में गिरफ्तार, कार सहित साढ़े तीन लाख रूपये का गांजा जब्त
x
शहडोल (Shahdol News) : कार से गांजा लेकर रीवा आ रहे दो तस्करों को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से साढ़े 22 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रूपये बताई जा रही है। 

शहडोल (Shahdol News) : कार से गांजा लेकर रीवा आ रहे दो तस्करों को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से साढ़े 22 किलो गांजा जब्त किया है। गांजा की बाजार में अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रूपये बताई जा रही है।

रीवा के है तस्कर

शहडोल पुलिस ने बताया कि गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो तस्कर फरार हो गये हैं। पकड़े गये दोनों आरोपी रामकुमार पिता रामप्रसाद एंव मनोज साकेत रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है।

दो थानों की पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनुपपुर से गांजा की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर सोहगपुर एवं यातायात थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये काले रंग की कार को रोककर तलाशी ली तो कार में रखे हुये गांजा के पैकेट पुलिस के हाथ लग गये।

चरम पर गांजा तस्करी

विंध्य क्षेत्र में गांजा तस्करी चरम पर है। एक दिन पूर्व रीवा पुलिस ने जहां डेढ़ करोड़ रूपये कीमत का गांजा जब्त किया था तो वही शहडोल पुलिस ने साढ़े तीन लाख रूपये कीमत का गांजा एक कार से जब्त करने में सफलता पाई है।

लगातार गांजा तस्कर पुलिस के हाथ लग रहे है। इसके बाद भी रीवा सहित आसपास के गांजा तस्कर उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लेकर रीवा पहुच रहे है। पुलिस के लिये गांजा तस्करों का गिरोह चुनौती बना हुआ है और कार्रवाई के बाद भी न तो गिरोह समाप्त हो पा रहा और न ही तस्करी पर लगाम लग पा रही है।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

    Next Story