रीवा

रोजगार मेले से लेकर किसानो के कर्ज माफी तक, फटाफट से पढ़ें रीवा की महत्वपूर्ण सरकारी ख़बरें एक क्लिक में..

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा के महत्वपूर्ण सरकारी समाचार पढ़ें एक क्लिक में..

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में 27 मार्च को रोजगार मेला आयोजित किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेला रोजगार कार्यालय परिसर शिल्पी प्लाजा, बी-ब्लाक तृतीय तल में आयोजित होगा।

उप संचालक श्री दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में श्रीराम पिस्टन्स एण्ड रिंग्स लिमिटेड पथरेड़ी राजस्थान कंपनी बेरोजगार युवकों का चयन करेगी। इच्छुक युवक-युवतियां पूर्वांह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक बगैर आईटीआई किये 10वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण हो। युवक फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, फाउन्ड्रीमैन तथा टूल एण्ड डाई आईटीआई पास हों। रोजगार मेला में शामिल होने वाले युवक युवतियों की उम्र 18 से 30 वर्ष हो उन्होंने बताया कि युवक का चयन होने पर उन्हें कंपनी के नियमानुसार 10066 हजार से 15538 हजार तक वेतन एवं भत्ते प्राप्त होंगे। रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवक एवं युवतियां अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड/वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज की 2 फोटो अपने साथ लेकर आये।

Live Updates

  • 26 March 2023 1:47 PM GMT

    लाड़ली बहना योजना के ई-केवाईसी अपडेशन का कार्य जारी

    लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च को किया गया। इस योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी तथा आधार संख्या की अद्यतन जानकारी भरना आवश्यक है। आधार तथा समग्र आईडी अपडेशन के लिए जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत महिलाओं की ई केवाईसी का अपडेशन किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों सर, पिड़रिया, बधैया, बगैहा के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर ईकेवाईसी अपडेशन का कार्य लगातार जारी है। केवाईसी अपडेशन के कार्य में जन अभियान परिषद को भी शामिल किया गया है। उचित मूल्य दुकानों में आने वाली महिलाओं के भी केवाईसी अपडेशन का कार्य दुकान संचालकों के माध्यम से सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है।

  • 26 March 2023 1:46 PM GMT

    जप्त शुदा वाहनों के एवज में अर्थदण्ड अधिरोपित

    कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनोज पुष्प ने मध्यप्रदेश आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जप्त शुदा वाहनों के एवज में समतुल्य राशि अर्थदण्ड के रूप में अधिरोपित की है। उन्होंने जप्त शुदा वाहनों द्वारा अवैध परिवहन करते हुए सामग्री के एवज में कुल एक करोड़ 44 लाख 89 हजार 421 रूपये की राशि अधिरोपित की है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा धनंजय कुमार पाण्डेय निवासी मिर्जापुर के जप्त शुदा वाहन के एवज में 5 लाख 67 हजार 450 रूपये, अशोक जायसवाल निवासी बरौली ठकुरान जवा के वाहन के एवज में 96 हजार रूपये, राजीतराम निवासी बरौहा तिवारीपुर के वाहन के एवज में एक लाख रूपये, विश्वभर प्रसाद गुप्ता निवासी हनुमना एवं मुकेश साहू निवासी चितरंगी सीधी के वाहन के एवज में ४ लाख 89 हजार 119 रूपये तथा रामसजीवन गुप्ता निवासी ढेकहा रीवा के वाहन के एवज में एक लाख 30 हजार 200 रूपये अर्थदण्ड की राशि अधिरोपित की है।

    इसी प्रकार राजपाल सिंह निवासी दामोदर मऊगंज एवं प्रताप इंफ्रा बिल्ड प्रा. लि. द्वारा बल्सल जोशी निवासी पानीपतहरियाणा के जप्त शुदा वाहन के एवज में एक लाख 67 हजार 819 रूपये, श्याम जी शुक्ला एवं रामचन्द्र सिंह तथा अशोक कुमारगुप्ता निवासी हनुमना के वाहन के एवज में 96 हजार रूपये, अनिल विश्वकर्मा निवासी मिर्जापुर एवं रामश्रेष्ठ निवासी लालगंजमिर्जापुर एवं गुरूमीत कौर निवासी मिर्जापुर के वाहन के एवज में 18 लाख 95 हजार 562 रूपये, गंगा प्रसाद यादव निवासी घूमात्योंथर के जप्त शुदा वाहन के एवज में 3 लाख 50 हजार रूपये, अनुराग मिश्र निवासी एवं रावेन्द्र मिश्र, संदीप कुमार मिश्रा निवासी घूमा तथा मुकेश कुमार तिवारी निवासी मढ़ी हरिवंश प्रसाद यादव निवासी राजगढ़ सिरमौर के जप्त शुदा वाहनों के एवज में एक करोड़ रूपये, सुनील कुमार सिंह निवासी मिर्जापुर के जप्त शुदा वाहन के एवज में 5 लाख 62 हजार 871 रूपये तथा दयाशंकर पटेल निवासी हनुमना के जप्त शुदा वाहन के एवज में 32 हजार 400 रूपये की अर्थदण्ड की राशि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारीद्वारा अधिरोपित की गयी है। 

  • 26 March 2023 1:46 PM GMT

    कलेक्टर आज करेंगे टीएल पत्रों की समीक्षा

    कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प टीएल पत्रों तथा सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की विभागवार समीक्षा करेंगे। बैठक 27 मार्च को प्रात: 11 बजे से आयोजित की जा रही है। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

  • 26 March 2023 1:45 PM GMT

    लेखा प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आज

    एक अप्रैल से 15 जून तक चलने वाले लेखा प्रशिक्षण के नियमित सत्र के लिए शासकीय एवं अद्र्धशासकीय विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों से प्रशिक्षण के लिए 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि लिपिक वर्गीय कर्मचारी जिनकी सेवाएं नियमित रूप से एक वर्ष या अधिक हो तथा जो हिन्दी मुद्र लेखन या सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण हो आवेदन के लिए पात्र होंगे। प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य ने बताया कि अद्र्धशासकीय विभाग के प्रशिणार्थिंयों को 2 हजार रूपये का चालान संबंधित शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं 800 अन्य प्राप्तियों 00-101-0000-00 में जमा कर आवेदन पत्र के साथ लेखा प्रशिक्षिण कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा 

  • 26 March 2023 1:44 PM GMT

    किसानों को 28 मार्च तक फसल ऋण जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याज

    जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तथा सहकारी समितियों से जिन किसानों ने खाद, बीज तथा नगद कृषि ऋण लिया है वे किसान 28 मार्च तक ऋण की राशि जमा कराएं। किसानों द्वारा 28 मार्च तक ऋण राशि जमा कराने पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इस संबंध में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के जिला महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अल्पकालीन कृषि ऋण भुगतान की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है। किसान सहकारी बैंक तथा समितियों में ऋण राशि जमा कराकर शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ उठाएं। तय समय सीमा में राशि जमा करने बाद किसानों को एक अप्रैल से खरीफ मौसम के लिए नया फसल ऋण भी प्राप्त हो सकेगा। निर्धारित तिथि बाद ऋण राशि जमा करने पर निर्धारित दरों के अनुसार ब्याज देना पड़ेगा। उन्होंने किसानों से 28 मार्च तक ऋण राशि जमा कर शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story