रीवा

सेना का अधिकारी बता कर ठगी, 10 रूपये खाते मे डालकर निकाले 3.90 लाख की रकमः REWA NEWS

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढ़ेकहा मुहल्ले में संचालित मोबाईल दुकान संचालक से अज्ञात बदमाशो ने 3.90 लाख की ठगी करके उसके खाते से रूपये निकाल लिये है। दुकान संचालक पंकज सिंह थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ढ़ेकहा मुहल्ले में संचालित मोबाईल दुकान संचालक से अज्ञात बदमाशो ने 3.90 लाख की ठगी करके उसके खाते से रूपये निकाल लिये है। दुकान संचालक पंकज सिंह थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

मोबाईल खरीदने के बहाने किया फ्राड

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाईल पर फोन करने वाला व्यक्ति अपने को सेना का अधिकारी बता कर मोबाईल की खरीदी करने की बात कहीं और फिर उसके खाता नंबर में एक लिंक भेजी थी। उसे क्लिक करते ही खाता नंबर अपडेट हो गया और उसके बाद से लगातार उसके खाते से पैसे निकल रहे थे।

दुकान संचालक जब खाता अपडेट कराने पहुचा तो उसके होष उड़ गये। 3 मार्च से लगातार उसके खाते से पैसे निकल रहे थें और बदमाशों ने 3.90 लाख की रकम व्यापारी की खाते से पार कर दिये।

पहली बार आया था 10 रूपया

दुकान संचालक ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके मोबाईल पर एक लिंक भेजी और फिर उसके खाते में 10 रूपये आ गये। बदमाश ने बताया कि मांबाईल का पेमेंट वह इसी तरह से करेगा। साइबर क्राइम से वह उक्त खाता नंबर का लगातार उपयोग करते हुये 3.90 लाख रूपये निकाल लिये। खाते धारक को इसकी भनक नही लगी। पुलिस इस साइबर क्राइम की जांच कर रही है।

Next Story