रीवा

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की सौजन्य भेंट, रीवा में एयरपोर्ट एवं हवाई सेवाएं शुरू कराने का किया आग्रह

Aaryan Dwivedi
15 July 2021 11:45 AM GMT
पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की सौजन्य भेंट, रीवा में एयरपोर्ट एवं हवाई सेवाएं शुरू कराने का किया आग्रह
x
रीवा. मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला (Former cabinet minister and Rewa MLA Rajendra Shukla) ने नवनियुक्त केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) से सौजन्य भेंट की. नई दिल्ली में उन्होंने उड्डयन मंत्री से मुलाक़ात कर रीवा जिले से हवाई सेवाओं को शुरू कराने का आग्रह किया. 

रीवा. मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला (Former cabinet minister and Rewa MLA Rajendra Shukla) ने नवनियुक्त केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) से सौजन्य भेंट की. नई दिल्ली में उन्होंने उड्डयन मंत्री से मुलाक़ात कर रीवा जिले से हवाई सेवाओं को शुरू कराने का आग्रह किया.

बुधवार को रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाक़ात की है. उन्होंने भेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री को मुकुंदपुर टाइगर सफारी (Mukundpur Tiger Safari, Rewa) की कॉफ़ी टेबल बुक एवं रीवा के सोलर प्लांट (Rewa Solar Energy Plant) का प्रतीक चिन्ह सौंपा एवं उनके नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्य प्रदेश के संभागीय मुख्यालय रीवा में लो कास्ट एयरपोर्ट (Low Cast Airport in Rewa) एवं इंदौर-भोपाल से रीवा (Rewa to Indore and Rewa to Bhopal Air Service) के लिए हवाई सेवाओं की स्वीकृति के लिए आग्रह किया है.

बता दें रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी में लो कास्ट एयरपोर्ट प्रस्तावित है, जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृति मिलनी शेष है, इसका पूरा प्रस्ताव तैयार है. केंद्रीय मंत्री से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही रीवा में हवाई सेवाएं शुरू कराई जा सकती है.

फाल्कन एविएशन को किराए पर दी गयी है चोरहटा हवाई पट्टी

25 सालों के लिए रीवा का चोरहटा हवाई पट्टी (Chorhata Airstrip Rewa) किराए पर दे दिया गया है. किराए पर लेने के बाद फाल्कन एविएशन (Falcon Aviation Academy) ने पॉयलट (Pilot) तैयार करना शुरू कर दिया है. हर दिन दो से तीन उड़ानें यहां से भरी जा रही थी. अब फाल्कन ने दिन के साथ ही रात में भी उड़ान भरनी शुरू कर दी है. हवाई पट्टी को बड़ी बड़ी लाइटों से जगमग कर दिया गया है. रात में भी प्लेन की लैडिंग हो रही है.

ज्ञात हो कि चोरहटा हवाई पट्टी (Chorhata Airport Rewa) को शासन ने फाल्कन एविएशन लिमिटेड फैजाबाद (Falcon Aviation Academy) को लीज पर दे दिया है. हवाई पट्टी भी कंपनी को हैंडओव्हर कर दी गई है. कंपनी रीवा में अपने विमान उतारने के साथ ही हवाई पट्टी को भी अपने आधिपत्य में ले लिया है. यहां एकेडमी में रजिस्टर्ड ट्रेनीज को ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी गई है.

Next Story