रीवा

रीवा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, शराबबंदी न करने पर कह दिया कुछ ऐसा!

रीवा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, शराबबंदी न करने पर कह दिया कुछ ऐसा!
x
एमपी के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को रीवा पहुंचे.

रीवा। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को रीवा पहुचे। उन्होने चोरहटा हवाई पट्रटी पर पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकत्ताओं के साथ मुलकात करके बैठक के दौरान चर्चा भी की।

दरअसल वे विंध्य के दौरे पर है और वे सिंगरौली जाने के दौरान रीवा के चोरहटा हवाई पट्रटी पर कुछ समय के लिए रूके हुए थें। खराब मौसम के बीच रीवा में उतरे कमलनाथ रीवा के राजनैतिक हलचल को टटोलने के साथ ही सिंगरौली के लिए रवाना हो गए।

सरकार सब को नशे में रखना चाहती है

पूर्व मुख्यमंत्री ने एमपी में शराब बंदी एवं भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सरकार को आड़े हाथों लिए। उन्होने कंहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सब को नशे में रखना चाहती है। जिससे प्रदेश की जनता उनकी गलतियों को समझ न सकें।

उनका कहना था कि प्रदेश में शराब बंदी की बात पहले भाजपा करती रही है। अब भाजपा की सांसद शराब को औषधी बता रही है। इससे भाजपा सरकार की मंशा साफ है कि वह अपनी कमियों को जनता के सामने छुपाना चाहती है।

Next Story