रीवा

पर्यटन स्थल में भड़की आग को बुझाने में जुटा वन अमला, जल रही है कीमती वन सम्पदा: REWA NEWS

रीवा। चल रही गर्म हवाओं के बीच आग लगने की घटनाये भी तेजी से बड़ रही है। आग लगने की घटना जिले के चाकघाट स्थित देउर कोठार से भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दो दिनों से देउर कोठार का वन क्षेत्र आग से धधक रहा है। हवा चलने के कारण आग लगातर बढ़ रही है। आग से वन की कीमती लकड़ीया तथा वन औषधी जल रही है।

रीवा। चल रही गर्म हवाओं के बीच आग लगने की घटनाये भी तेजी से बड़ रही है। आग लगने की घटना जिले के चाकघाट स्थित देउर कोठार से भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दो दिनों से देउर कोठार का वन क्षेत्र आग से धधक रहा है। हवा चलने के कारण आग लगातर बढ़ रही है। आग से वन की कीमती लकड़ीया तथा वन औषधी जल रही है।

आग बुझाने में जुटी फायर गाड़िया

वन क्षेत्र में फैली आग को बुझाने के लिये 4 फायर गाडिया लगाई गई है। लेकिन आग काबू नही हो पा रही है। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग 80 फिट नीचे खाई तक फैल गई है। जंहा फायर गाड़ियो का पहुचना मुश्किल हो रहा है।

आग के कारण अज्ञात

वन क्षेत्र में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। वन अमला आग को बुझाने के लिये अभी प्रयास कर रहा है। माना जा रहा है कि वन क्षेत्र का दीदर करने वाले लोगो की कारमात का परिणाम वन क्षेत्र में लगने वाली आग का कारण है।

ज्ञात हो कि देउर कोठर में बौध कालीन स्तूप पाये गये थे। जिसके चलते शासन-प्रशासन इसे संरक्षित करने के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया है। बौध स्तूप को देखने के लिये दूर-दराज से पर्यटक पहुचते है। वन एवं जंगलो से घिरा हुआ यह क्षेत्र काफी रमणिक है।

Next Story