रीवा

Rewa: विप्र सेवा संघ द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर 500 लोगों को वितरित की गई भोजन सामग्री

Rewa: विप्र सेवा संघ द्वारा परशुराम जन्मोत्सव पर 500 लोगों को वितरित की गई भोजन सामग्री
x
Rewa: विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आयोजन मे अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंद शिव मंदिर हॉस्पिटल चौराहा,

Rewa: विप्र सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आयोजन मे अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंद शिव मंदिर हॉस्पिटल चौराहा, सई मंदिर के पास शहर के अन्य जगह पर झुग्गी झोपड़ी य़ा खुले मे जीवन यापन करने 500 लोगों क़ो एक हफ्ते क़ो पूरी भोजन सामग्री सहित मास्क सेनेटिजर टाबील, मिनरल वाटर का वितरण किया।

वायुमंडल के स्वच्छता के लिए परशुराम नगर मे किया हवन

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शुक्ला के निवास परशुराम नगर मे सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी का पूजन आरती से शुरुआत किया गया इसके बाद हवन किया गया। उन्होंने बताया की 15 राज्यो मे सभी पदाधिकारीगण और सदस्य जनों क़ो निर्देशित किया गया की आप अपने घर मे हवन जरूर करे कोरोना हमारे वायुमंडल मे फैल चुका इससे वृध्द, जवान, बच्चे सभी संक्रमित हो रहे इसका एक मात्र उपाय वायुमंडल की सुध्धीकरण अनिवार्य है वेदो के अनुसार धूम चिकिस्ता के माध्यम से विषाणु समाप्त हो सकते है हवन आम की लकड़ी नीम के पत्ते सरसो के बीज राई के बीज गोगूल सेंधा नमक कपूर घी से किया गया ये हवन अन्य हवन से थोड़ा सा अलग होता सेंधा नमक क़ा विशेष महत्व होता है प्लेग के उपचार मे सेंधा नमक का ही उपयोग किया गया था

पत्रकार और पुलिस वालो क़ो किया सम्मानित

कोरोना महामारी मे पत्रकारिता और पोलिश वालो का विशेष महत्व है कोरोना बैरीयस के रूप मे दिन रात कार्य करते है अपनी जान जोखिम मे डाल कर जनता की सेवा करते है सच्ची खबर जनता तक पहुंचाते है पोलिश वाले रात दिन नौकरी करते है अपने परिवार से दूर रह कर आपदा कार्य मे सेवा देते है सुचारू शन्ति बनी रहे इसके लिये प्रयासरत रहते है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story