रीवा

रीवा के 5 कबाड़ दुकान संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज, करोबारिओं में मचा हड़कंप

Rewa MP News
x
कबाड़ दुकानों में मिली गड़बड़ी के बाद रीवा पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Rewa / रीवा। कबाड़ दुकानो में मिली गड़बड़ी एवं मनमानी तरीके से किये जा रहे कबाड़ के 5 कारोबारियों पर संबधित थानों की पुलिस ने आईपीसी की धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

इन पर दर्ज हुआ मामला

पुलिस ने जिन कबाड़ कारोबरियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है उनमें समान थाना की पुलिस ने मो. असफाक अंसारी कमसरियत मोहल्ला, चोरहटा थाना पुलिस ने लल्ला बसोर मैदानी चोरहटा, सिविल लाइन थाना की पुलिस ने शैफ अंसारी सिविल लाइन तथा सिटी कोतवाली पुलिस ने मो. सादिक खान घोघर, अरबाज अहमद घोघर शामिल है।

पुलिस टीमों ने की थी जांच

दरअसल शहर के एक दर्जन से अधिक कबाड़ दुकानों में मंगलवार को एसपी राकेश सिंह द्वारा गठित टीम द्वारा दबिश दी गई थी। जांच के दौरान पुलिस को कबाड़ दुकानों से चोरी की बाइक के पार्ट्स, लोहे के एंगल, स्कूटी और कार सहित अन्य सामान पुलिस के हाथ लगे थें।

असल में कबाड़ कारोबारी मनमाने तरीके से न सिर्फ कबाड़ का कारोबार कर रहे है बल्कि चोरी के सामानों की खरीदी करने के साथ ही कबाड़ियों के यहां जांच के दौरान संदिग्ध गति विधिया भी पाई गई। जिस पर पुलिस शिकंजा कसते हुये कार्रवाई कर रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story