रीवा

रीवा: खेत में घास लेने गया था किसान, करंट की चपेट में आने से हो गई मौत

Sanjay Patel
13 March 2023 1:58 PM IST
रीवा: खेत में घास लेने गया था किसान, करंट की चपेट में आने से हो गई मौत
x
Rewa News: किसान को खेत में घास लेने जाना महंगा पड़ गया। घास का बोझा उठाते समय वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

किसान को खेत में घास लेने जाना महंगा पड़ गया। घास का बोझा उठाते समय वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब खेत से किसान काफी समय तक वापस नहीं आया। तब परिजन मौके पर पहुंच गए और देखा कि किसान खेत में मृत पड़ा हुआ है। मामला रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत कचूर गांव का है।

क्या है मामला

पुलिस के मुताबिक कचूर निवासी युवक पुष्पेन्द्र मिश्रा पुत्र बैजनाथ मिश्रा 33 वर्ष रविवार की सुबह 9 बजे खेत में घास लेने के लिए गया हुआ था। इस दौरान जब वह शाम तक घर वापस नहीं आया तो परिजन चिंतित होने लगे। परिजन सहित गांव वाले युवक की पतासाजी करने के लिए जब खेत पर पहुंचे तो पाया कि किसान खेत में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना बैकुण्ठपुर पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। एफएसएल की मौजूदगी में घटनास्थल की जांच सोमवार की सुबह कराई गई।

बोझा उठाते समय करंट की जद में आया

ग्रामीणों ने ऐसी संभावना जताई है कि किसान खेत में गेहूं की फसल के बीच घास को उखाड़ रहा था। इसके बाद उसने बोझा उठाया तो वह बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। बिजली का झटका लगते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि बिजली लाइन की ऊंचाई जमीन से काफी कम है। जिसके कारण बोझा उठाते समय एलटी लाइन से टच होने के कारण यह घटना हो गई। पुलिस द्वारा जांच में यह भी पाया गया है कि हाथ और उंगलिया करंट से जल गई हैं।

इनका कहना है

इस संबंध में बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आरके मिश्रा के मुताबिक मृतक की पहचान पुष्पेन्द्र मिश्रा पुत्र बैजनाथ मिश्रा निवासी कचूर के रूप में की गई है। किसान घटना के दिन सुबह 9 बजे खेत में घास लेने गया हुआ था। परिजनों द्वारा हादसे की जानकारी रात 9 बजे दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस बल को भेजा गया। सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट द्वारा भी मौके की जांच की गई है।

Next Story