रीवा

REWA: बगिया के बीच किसान ने तैयार किया था गांजा, पुलिस ने की कार्रवाई

REWA: बगिया के बीच किसान ने तैयार किया था गांजा, पुलिस ने की कार्रवाई
x
रीवा (Rewa) के बैकुंठपुर (Baikunthpur) थाना की पुलिस ने बगिया से गांजा के हरे पड़े जब्त किया है।

रीवा (Rewa) में बगिया में किसान के द्वारा सब्जियों की आड़ में गांजा तैयार किए जाने का एक मामला रीवा जिले (Rewa District) से सामने आया है। जहां सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में दबिश दी और गांजा मामले में कार्रवाई की है। जानकारी के तहत जिले के बैकुंठपुर थाना (Baikunthpur Police Station) की पुलिस ने जामू गांव में दंबिश देकर बगिया से गांजा के हरे पड़े जब्त किया है।

9-9 फिट के मिले पेड़

बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि ग्राम जामू में गांजे के हरे पेड़ जब्त किया गया है। गांजा मामले के आरोपी मंगल प्रजापति पिता कोहरू प्रजापति 35 को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होने बताया कि बगिया से 9 - 9 फिट की लंबाई के गांजे के हरे पेड़ जब्त किए गये है। वही आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जब्त किया गया 6 किलो 500 ग्राम गांजा की कीमत 20 हजार रूपये आकी जा रही है।

ये रहे शामिल

कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित उपनिरीक्षक बीसी विश्वास, उप निरीक्षक आरती वर्मा, आरक्षक शशिकांत रजक, मनोज निमाम, मनोज अहिरवार व विवेक यादव आदि शामिल रहे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story