रीवा

रीवा के दो सीनियर डॉक्टर का परिवार कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन के बन रहे आसार, जरूरी हो तो घर से निकले: REWA NEWS

रीवा। जिले में लागातार कोरोना के केस सामने आ रहे है। बीते 24 घंटो में जिले के अंदर 15 कोरोना सक्रमति मरीज पाये गये। जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की सख्या 89 हो गई है।

रीवा। जिले में लागातार कोरोना के केस सामने आ रहे है। बीते 24 घंटो में जिले के अंदर 15 कोरोना सक्रमति मरीज पाये गये। जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की सख्या 89 हो गई है।

जिले में सामने आई कोरोना रिर्पोट में शहर के दो सीनियर डॉक्टर परिवार भी कोरोना पॉजिटिव हो गया है। डॉक्टर परिवार को क्वारंटाइन किया गया है।

बने रहे लॉकडाउन के आसार

जिस तरह से रीवा में लगातार कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। उससे लॉकडाउन लगाये जाने के आसार बनने लगे है। मरीजों की सख्या में इसी तरह तेजी आई तो भोपाल, इंदौर जैसे निर्णय लिये जा सकते है।

जरूरी है कि लोग जागरूक हो और भीड़ से बचने के लिये जरूरी कार्य आने पर ही घर से निकले तथा मास्क का उपयोग करे। शरीरिक दूरी बना कर रखे। लापरवाही मंहगी पड़ सकती है। वजह यह कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। कोरोना का यह स्ट्रेन प्रति तीन व्यक्ति पर प्रभावी हो रहा है। जिसके चलते सक्रमण तेजी बढ़ रहा है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story