रीवा

रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि, रेलवे ने जारी किया आदेश

रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन की बढ़ी अवधि, रेलवे ने जारी किया आदेश
x
Rewa-Rani Kamalapati Special Train: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए तीन ट्रेनों के चलाने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

रीवा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए तीन ट्रेनों के चलाने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

बता दें कि इनमें रीवा- आरकेएमपी आरकेएमपी- अगरतला और जबलपुर-बांद्रा स्पेशल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति- रीवा एक्सप्रेस स्पेशल दोनों दिशाओं में 25 नवंबर तक अपने निर्धारित दिन, शेड्यूल और कोच कंपोजीशन के साथ चलती रहेगी। इससे पूर्व इस गाड़ी को 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था, जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर तक कर दिया गया है।

RKMP-अगरतला स्पेशल

01665 रानी कमलापति- अगरतला साप्ताहिक स्पेशल 30 नवंबर तक चलती रहेगी। जबकि 01666 अगरतला- रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल को 3 दिसंबर तक चलाया जाता रहेगा। इससे पूर्व रानी कमलापति- अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को 28 सितंबर तक और अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल को 1 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

जबलपुर-बांद्रा स्पेशल

इसी तरह 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 24 नवंबर तक जबलपुर से चलती रहेगी जबकि 02133 बांद्रा टर्मिनस- जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25 नवंबर तक बांद्रा टर्मिनस से निर्धारित दिन और शेड्यूल के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 29 सितंबर तक और बांद्रा टर्मिनस- जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल को 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था।

Next Story