रीवा

24 अगस्त को रीवा में लगेगा रोजगार मेला

Rewa Rojgar Mela 2023
x

रीवा (Rewa News): जिला स्तरीय रोजगार मेला 24 अगस्त को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जा रहा है। बैठक में रोजगार मूलक सभी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित कर ऋण एवं अनुदान का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभिन्न विभागों की रोजगार मूलक योजनाओं से संबंधित सभी योजनाओं के हितग्राहियों को रोजगार मेले में लाभांवित करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंकों में लंबित ऋण प्रकरणों को मंजूर कराकर रोजगार मेले में वितरित करने के निर्देश दिये हैं। रोजगार मेले के आयोजन के संबंध में विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी है।

संपूर्ण कार्यक्रम के लिए आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सौंपे गये उत्तरदायित्व के अनुसार रोजगार मेले में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

----------------------------------

स्नेह यात्रा आज गंगेव और नईगढ़ी विकासखण्डों में करेगी भ्रमण

रीवा: सामाजिक समरसता तथा एकता को बढ़ावा देने के लिए 16 अगस्त से 26 अगस्त तक रीवा एवं मऊगंज जिले में स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस 11 दिवसीय यात्रा की अगुआई कर रहे चिन्मय मिशन के संत स्वामी केशवानंद जी तथा पचमठा के संत श्री विजयशंकर ब्राम्हचारी जी विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कर रहे हैं। यात्रा के क्रम में 23 अगस्त को गंगेव और नईगढ़ी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में स्नेह यात्रा भ्रमण करेगी।

स्नेह यात्रा गंगेव विकासखण्ड के ग्राम गढ़ से आरंभ होकर प्रात: 9 बजे ग्राम लौरी, प्रात: 9.30 बजे टिकुरी 32 प्रात: 10 बजे ग्राम पराशी प्रात: 10.30 बजे ग्राम तेदुआ तथा, प्रात: 11 बजे इटौरा पहुचेगी। स्नेह यात्रा दोपहर 12 बजे नईगढ़ी विकासखण्ड ग्राम बहेरा कोठार पहुंचेगी। बहेरा कोठार में जनसंवाद का आयोजन किया गया है।

यहाँ यात्रा में शामिल संतगण आमजनों के साथ सहभोज में शामिल होंगे। इसके बाद यात्रा दोपहर बाद 3.30 बजे ग्राम आवी प्रभुनाथ, शाम 4 बजे देवरी सेंगरान पहुंचेगी। स्नेह यात्रा शाम 4.15 बजे ग्राम बरौहा होते हुए शाम 5 बजे विकासखण्ड मुख्यालय नईगढ़ी पहुंचेगी। नईगढ़ी में जनसंवाद का आयोजन किया गया है। इसके बाद नईगढ़ी में स्नेह यात्रा के संतगण रात्रि विश्राम करेंगे।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story