रीवा

रीवा में रोजगार मेले का आयोजन आज, ₹ 40000 तक मिलेगा वेतन

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
20 Dec 2023 4:21 AM GMT
Updated: 2023-12-20 04:21:07
रीवा में रोजगार मेले का आयोजन आज, ₹ 40000 तक मिलेगा वेतन
x
रीवा में 20 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Employment Fair Rewa, Rewa News, Rewa Jobs, Rewa Latest Jobs: रीवा शहर के JNCT कॉलेज रतहरा में 20 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय, जेएनसीटी कालेज रीवा तथा वर्क टूगेदर रीवा के संयुक्त तत्वावधान में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार मेले में ये कंपनियां देंगी जॉब

रोजगार मेले में इथ्यूसिया केयर टेक्नालॉजी प्रा.लि., वर्क-टूगेदर रीवा, एल एण्ड टी फाइनेसिंएल सर्विसेस, त्रिवेणी अलमिरा प्रा. लि., उत्कर्ष बैंक जबलपुर, फ्लिप कार्ट रीवा, फ्यूजन माईक्रो फाइनेंस जबलपुर, कैट इडयूज प्रा. लि. (रीको ऑटो) पथरेडी राजस्थान, ईसाफ बैंक भोपाल, आई सेक्ट रीवा (वर्धमान टेक्सटाईल सिहोर), आईपीएस-(इप्का फार्मा सूटिकल्स) रतलाम, बजाज केपिटल रीवा, अर्बन एण्ड रूरल इन्श्योरेंस मार्केटिंग प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा की कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी।

ये अभ्यर्थी हो सकते हैं शामिल

इस संबंध में रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियाँ 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना पंजीयन करा लें। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवक एवं युवतियों की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं, स्नातक अथवा स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजी./बीई मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल्स एवं फार्मेसी (डिप्लोमा/बैचलर डिग्री) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो।

कितना मिलेगा वेतन

युवाओं के चयन होने पर उन्हें 10 हजार से 40 हजार रूपए तक का वेतन भत्ता देय होगा। युवक एवं युवतियों को अपने साथ मूल अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लाना आवश्यक है।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story