रीवा

बिल बकायादारो का बिजली विभाग ने उठाया मोटर पंप, कट किया कनेक्शन: REWA NEWS

रीवा। मोटर पंप के बिल बकायादारों पर त्योंथर बिजली विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुये उनके मोटर पंप जब्त कर लिये है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ता किसानों में खलबली मच गइ है। 

रीवा। मोटर पंप के बिल बकायादारों पर त्योंथर बिजली विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुये उनके मोटर पंप जब्त कर लिये है। बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ता किसानों में खलबली मच गइ है।

बिजली अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को बार-बार बिल जमा करने के लिये हिदायत दी जा रही थीं। बिल का भार बढ़ता ही जा रहा था, लेकिन वे बकाया बिल नही जमा कर रहे थे। जिसके चलते विद्युत उपकरण जब्त किये गये है।

इन गांवो में हुई कार्रवाई

जानकारी के तहत त्यौथर क्षेत्र के बाबूपुर, हनुमानगंज, जैसा गांव में उपभोक्ताओं के साढ़े आठ लाख बिल बकाया था। बिजली टीम ने कार्यवाही करते हुए जहां 9-मोटर पंपों को जप्त किया है वहीं 27 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं।

इन पर हुई कार्यवाही

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बड़े बकायादारों में भागीरथी यादव के यहां 76000, मोहन शुक्ला बाबूपुर 52,000, ईश्वर दीन यादव 54,000, अरुण कुमार मिश्रा निवासी जैसा 30,000,अजय यादव निवासी हनुमानगंज 23,000, सहित 27 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं, जेई सुजीत कुमार ने बताया है की बकाया बिल बसूली को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Next Story