
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा : भाजपा का BIG...
रीवा : भाजपा का BIG PLAN, ऐसे विंध्य में जीतेगे पूरी सीट

रीवा : भाजपा का BIG PLAN, ऐसे विंध्य में जीतेगे पूरी सीट
रीवा । देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार फिर से सत्ता मे आये इसके लिए हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि अपने मतदान केन्द्र में कमल खिलाने के लिए जुट जाएॅ। देश विरोधी ताकते नहीं चाहती कि पुनः नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने। रीवा जिले के सभी मतदान केन्द्रो में पार्टी द्वारा तय किये गये कार्यक्रम क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी आप सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की है। आगामी दिनों में पार्टी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हांथ में लिये गये हैं।
11 फरवरी को समर्पण दिवस, ग्राम केन्द्रों एवं नगर केन्द्रो में मनाया जायेगा, 12 फरवरी से 2 मार्च तक मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान शुरू होगा जिसके तहत घर-घर संपर्क और पार्टी का झण्डा लगाया जायेगा और हितग्राही जनसंपर्क अभियान चलेगा। 14 फरवरी को संभागीय स्तरीय बुद्धजीवी सम्मेलन सतना में आयोजित किया जायेगा। 17 फरवरी को लोकसभा सम्मेलन होगा जिसके पालक, संयोजक एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता भाग लेगें। 20 फरवरी से 2 मार्च तक अल्प कालिक विस्तार योजना प्रारम्भ होगी। 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनकी बात के तहत देशवासियों से बात करेगें जिसे हर मतदान केन्द्र में आयोजित किया जाना है।
26 फरवरी से कमल ज्योति अभियान चलेगा। 2 मार्च को हर विधानसभा क्षेत्र में मोटर साइकल रैली होगी जिसमें हर मतदान केन्द्र से 5-5 कार्यकर्ता भाग लेगें उक्त जानकारी जिला स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए संभागीय संगठनमंत्री जितेन्द्र लिटोरिया ने दी।
सरकार की उपलब्धियों को आमजनों तक पहुंचाये :
विद्याप्रकाश श्रीवास्तव जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने जहां आगामी दिनों के कार्यक्रमों को अक्षरसः पूरा करने की बात कही वहीं उन्होने कहा कि राष्ट्रहित एवं देश को सम्पन्न बनाने के लिए मोदी सरकार ने सराहनीय काम किये हैं। कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि देश मे पुनः भाजपा की सरकार बने इसके लिए अपना पूरा समय पार्टी को विधानसभा चुनाव की तरह दें। मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन जन के बीच ले जाएॅ। बैठको के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आप सभी उत्प्रेरित करें। जनता चाहती है फिर सत्ता मे आये मोदी सरकार - वृजबिहारी शर्मा
भाजपा रीवा लोकसभा प्रभारी वृजबिहारी शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा कार्यकर्ता राष्ट्र के पुर्ननिर्माण का सिपाही है संगठन को गढ़ने और उसके विस्तार में बहुत बड़ा योगदान है। यह चुनाव हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से विधानसभा की तरह विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर लम्बे अंतर से हम जीतेगे। घर-घर कमल दीपक लेकर हमें जाना है मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत हर मतदान केन्द्र में हर घर पहुंचकर पार्टी का ध्वज लगाना है और केन्द्र सरकार की योजनाओं से जन जन को अबगत कराना है। जिला स्तरीय बैठक मे आगामी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। 8 फरवरी को सभी मण्डला मुख्यालय में बैठक होगी जिसमें मण्डल प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें ग्राम केन्द्रबार बैठके 9 एवं 10 फरवरी को आयोजित होगी। संचालित होने बाले कार्यक्रमों के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी भी नियुक्त किये गये।
बैठक को वरिष्ठ केशव पाण्डेय, बुद्धसेन पटेल ने भी सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रबोध ब्यास ने किया। बैठक में वरिष्ठ नेता कमलेश्वर सिंह, बीरेन्द्र गुप्ता, महापौर ममता गुप्ता, विधायक पंचूलाल प्रजापति, श्यामलाल द्विवेदी, लोकसभा विस्तारक शिवकुमार त्रिपाठी, महाबली गौतम, राजेन्द्र ताम्रकार, राम सिंह, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रीमती विमलेश मिश्रा, उमाशंकर पटेल, संतोष सिंह सिसोदिया, कल्पना श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश पाण्डेय, सत्यमणि पाण्डेय, अनीता मिश्रा, सुनीता पटेल, दीनानाथ वर्मा, अरुण सिंह, राघवेन्द्र द्विवेदी, दामोदर पाठक, राजनारायण तिवारी, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, त्रियुगीनारायण पटेल, दयानन्द तिवारी, संजय दुबे, वंशगोपाल, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, बालेन्द्रशेखर चतुर्वेदी, शंकर सिंह, नरेन्द्र तिवारी, रामरूप भारती, हरिप्रकाश कुशवाहा, कमलनाथ सिंह,संभागीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र शुक्ला, सहित आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




