रीवा

रीवा के ॠषि का BOLLYWOOD में बतौर ACTOR हुआ दाखिला, ऐसा रहा रीवा से मायानगरी तक का सफ़र

रीवा के ॠषि का BOLLYWOOD में बतौर ACTOR हुआ दाखिला, ऐसा रहा रीवा से मायानगरी तक का सफ़र
x
रीवा के ॠषि का BOLLYWOOD में बतौर ACTOR हुआ दाखिला, ऐसा रहा रीवा से मायानगरी तक का सफ़र रीवा. टीवी के सुनहले पर्दे पर रीवा के ऋषि ने अपनी धाक जमा रखी है। प्रसिद्ध सिरियल पोरस में सेनापति का रोल जहां बाखूबी निभा रहे हैं वहीं महाकाली सीरियल अग्निदेव के किरदार में दर्शकों को बांधे रखने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। रीवा जिले के त्यौंथर तहसील के छोटे से गांव हिनौती में मां शीला सिंह परिहार की गोद में जन्में ऋषि सिंह परिहार पिता सुरेश सिंह परिहार (21) ने इन दिनों माया नगरी मुंबई विराट के उमरगांव में अपनी धमक से बड़े-बड़े कलाकारों का ध्यान आकृष्ट किया है। दो सीरियलों में उनके रोल की बेहद जमकर सराहना हो रही है। पोरस में सेनापति के रूप में उनका अभिनय काबिल-ए-तारीफ है।

रीवा के ॠषि का BOLLYWOOD में बतौर ACTOR हुआ दाखिला, ऐसा रहा रीवा से मायानगरी तक का सफ़र

रीवा. टीवी के सुनहले पर्दे पर रीवा के ऋषि ने अपनी धाक जमा रखी है। प्रसिद्ध सिरियल पोरस में सेनापति का रोल जहां बाखूबी निभा रहे हैं वहीं महाकाली सीरियल अग्निदेव के किरदार में दर्शकों को बांधे रखने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। रीवा जिले के त्यौंथर तहसील के छोटे से गांव हिनौती में मां शीला सिंह परिहार की गोद में जन्में ऋषि सिंह परिहार पिता सुरेश सिंह परिहार (21) ने इन दिनों माया नगरी मुंबई विराट के उमरगांव में अपनी धमक से बड़े-बड़े कलाकारों का ध्यान आकृष्ट किया है। दो सीरियलों में उनके रोल की बेहद जमकर सराहना हो रही है। पोरस में सेनापति के रूप में उनका अभिनय काबिल-ए-तारीफ है।

गांव के गलियारों में टीवी देखकर बड़े पर्दे में दिखने का सपना ऋषि का पूरा हो गया। विपरीत परिस्थितियों में टीवी धारावाहिकों में सराहनीय भूमिका निभाते हुए ऋषि सिंह परिहार ने रुपहले पर्दे में कदम रखा है। ऋषि बॉलीवुड की फिल्म दाखिला में बतौर एक्टर नजर आने वाले हैं है। वैसे तो किसी फिल्म में कलाकारों की भीड़ होती है लेकिन ऋषि को पोस्टर में जगह मिलना उसकी उत्कृष्ट कला का परिचायक है। बॉलीवुड में पहली बार बतौर एक्टर मौका मिलने पर ऋषि बहुत खुश है।

दूरभाष पर ऋषि ने बताया कि वैसे तो वह दो तीन वर्षों से टीवी सीरियलों में काम कर रहे हैं, लेकिन फिल्म में काम करने का पहलीबार मौक मिला है। इससे वह बहुत खुश है। बताया कि यह फिल्म तिरुपति प्रोडशन कंपनी के बैनर तले शूट की जा रही है। बताया कि दाखिला फिल्म के निर्देशक अजीत वर्मा हैं। फि ल्म में मुय भूमिका में उसके अलावा देव मलिक, राज चौहान, संचिता बनर्जी, संदीप भारद्वाज, शहबाज ाान, राजपाल यादव, रेयाज खान इत्यादि हैं। यह फिल्म यूपी, बिहार पृष्ठभूमि पर आधारित है।

सोनी और कलर्स में अभिनय सोनी टेलीविजन में प्रसारित पोरस साढ़े आठ बजे रात प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार प्रसारित होता है, जिसमें वे सेनापति की भूमिका में रहते हैं। वही कलर्स में सिरियल महाकाली शनिवार एवं रविवार रात साढ़े दस बजे प्रसारित होता है। इस धरावाहिकों की ढाई साल तक शूटिंग चलेगी। जिसमें वे अपनी अदाकारी और कलाकारी का कमाल दिखा रहे हैं।

ऐसे पहुंचे माया नगरी बचपन से ही ऋषि सिंह की नाटक करने में रूचि थी। वे फिल्में बहुत देखते थे। स्कूली समय से ही थियेटर कर रहे थे। जब वे इंदौर उच्च शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे तो अपनी प्रतिभा को निखारने का उनको अच्छा मौका मिला। कई थियेटरों में भाग लिया और इसी बीच पोरस के लिए अडिशन दिया, जिसमें सलेक्शन हो गया। तो माया नगरी आ गया। यहां पर महाकाली मेें भी रोल मिल गया।

राजकपूर से ली प्रेरणा बात दें कि फिल्मी दुनिया के मशहूर एक्टर राजकपूर का विवाह रीवा में ही हुआ था। कपूर खानदान की यादें रीवा से जुड़ी हैं। ऋषि बताते हैं कि उनको राजकपूर की फिल्में पसंद हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने थियेटर में कदम रखा। उन्हें भरोसा था कि वे एक दिन फिल्मी दुनिया में अपनी मजबूत जगह बना लेंगे और विंध्य का नाम रोशन करेंगे।

फिल्मों में दिलाना चाहते हैं विंध्य को पहचान ऋषि की भावी योजना फिल्मी का नामी एक्टर बनने की है। दो और टीवी सिरियल तेलानीरामा और एक अन्य में ऑफर मिला है। पोरस एवं महाकाली का ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी यह बताना पड़ता है कि एमपी में रीवा जिला है। लेकिन मेरी यह तमन्ना है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस को यह भरोसा दिला सकूं कि रीवा में कई ऐसे महत्वपूर्ण स्थल हैं जहां पर फिल्म की सूटिंग हो सकती है। गावं एवं जिले के साथ विंध्य क्षेत्र को पहचान दिलाना चाहते हैं।

साइन एकेडमी इंदौर से सीखा एक्शन एक्टर ऋषि के अनुसार इंदौर में रहकर थियेटर करता रहता था। साथ ही साइन एकेडमी इंदौर में दाखिला लेकर एक्शन के गुर सीखे। एकेडमी में रहकर ही आर्ट्स की कई बारीकियां सीखी। हालांकि बचपन से ही नाटक के प्रति शौक होने का फायदा मिला और एकेडमी में जल्द ही एक्शन में पारंगत हो गया। जिससे माया नगरी जाने का मन बनाया पहले ही अडिशन में सलेक्शन हुआ और पोरस जैसे फेमस सिरियल से जुडऩे का अवसर मिला।

इन नामी एक्टरों के साथ अभिनय रीवा के ऋषि सिंह जिन नामी एक्टरों के साथ काम कर रहे हैं उनमें अभिनव, अरुणा इरानी, लक्क्षवानी, रोहित पुरोहित, सचिन, श्रद्धा, सौरभ जैन, आदित्य चटर्जी आदि शामिल हैं। प्रोडक्शन कंपनी स्वास्तिक और उसके डॉयरेक्टर सिद्धार्थ कुमार तिवारी हैं।

प्राथमिक शिक्षा गांव से ज्ञात हो कि ऋषि सिंह परिहार हिनौती गांव के एक किसान का बेटा है। वह 12वीं तक की पढाई गांव के ही सरस्वती स्कूल व हायर सेकंडरी हिनौती में पढा़ई की थी। इंदौर में वह बीकॉम की पढ़ाई करने गया था, लेकिन उसे रुपहला पर्दा भा गया। इंदौर में ही ड्रामा स्कूल में प्रवेश ले लिया। पहले तो घरवालों ने विरोध किया लेकिन उसके जिद के आगे सब राजी हो गए, खास। परिणामत: उसे आज वो मुकाम मिला, जिसकी उसे वर्षों से चाहत थी।

Next Story