रीवा

लाड़ली बहना योजना: रीवा जिले में अब तक 2 लाख 62 हजार महिलाओं की हुई ई-केवाईसी

Sanjay Patel
30 March 2023 10:50 AM GMT
लाड़ली बहना योजना: रीवा जिले में अब तक 2 लाख 62 हजार महिलाओं की हुई ई-केवाईसी
x
Rewa News: लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। रीवा जिले में अब तक 2 लाख 62 हजार महिलाओं के ई-केवाईसी का कार्य किया जा चुका है।

लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। रीवा जिले में अब तक 2 लाख 62 हजार महिलाओं के ई-केवाईसी का कार्य किया जा चुका है। महिलाओं को ई-केवाईसी के लिए भटकना न पड़े इसके लिए सभी पंचायत, उचित मूल्य की दुकान, कॉमन सर्विस सेंटर, कियोस्क और नगरीय निकायों में यह कार्य किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 591207 महिलाएं चिन्हित

लाडली बहना योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 591207 महिलाएं चिन्हित की गई हैं। जिनमें से 219077 महिलाओं के ई-केवाईसी करने का कार्य पूरा किया जा चुका है। जनपदवार आंकड़ों में सिरमौर में 30 हजार 418, जनपद रायपुर कर्चुलियान में 26 हजार 745, हनुमना में 22 हजार 115, त्योंथर में 20 हजार 332 और गंगेव में 23 हजार 257 ई-केवाईसी की गई हैं। वहीं रीवा जनपद में 32 हजार 112, जवा में 23 हजार 944, मऊगंज में 19 हजार 964 और नईगढ़ी जनपद में 20 हजार 190 ई-केवाईसी की जा चुकी हैं।

महिलाओं में नजर आ रहा उत्साह

योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं के खासा उत्साह नजर आ रहा है। केन्द्रों में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रहा है। रीवा जिले के नगरीय निकायों में 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की 1 लाख 28 हजार 504 महिलाएं चिन्हित की गई हैं। जिनमें से 29 मार्च तक 43 हजार 562 महिलाओं की ई-केवाईसी का कार्य पूरा किया जा चुका है। बताया गया है कि प्रतिदिन लगभग चार महिलाओं के ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

नगर परिषदों में ई-केवाईसी की स्थिति

रीवा नगर निगम की बात की जाए तो यहां 22 हजार 20 महिलाओं के ई-केवाईसी का कार्य किया जा चुका है। जबकि नगर परिषद त्योंथर में 2 हजार 605, हनुमना में 2 हजार 178, बैकुण्ठपुर में 1 हजार 267, मनगवां में 1 हजार 713, डभौरा में 3 हजार 94, चाकघाट में 1 हजार 436, गोविंदगढ़ में 1 हजार 392, सिरमौर में 1 हजार 215, मऊगंज में 1 हजार 890 और नगर परिषद गुढ़ में 1 हजार 524 ई-केवाईसी का कार्य पूरा हो चुका है।

Next Story