रीवा

e-Anand Digital Village Campaign: 6 जून से 8 जुलाई तक चलेगा अभियान

e-Anand Digital Village Campaign
x

e-Anand Digital Village Campaign

e-Anand Digital Village Campaign: 6 जून से 8 जुलाई तक प्रदेश परिमण्डल में ई-आनन्द डिजिटल ग्राम अभियान की शुरूआत की जा रही है।

रीवा। डाक संभाग रीवा में समस्त विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीण डाक सेवकों की बैठक आहुत की गयी। जिसमें राकेश कुमार, सहायक अधीक्षक डाकघर उपस्थित रहें । बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 6 जून से 8 जुलाई तक प्रदेश परिमण्डल में ई-आनन्द डिजिटल ग्राम अभियान की शुरूआत की जा रही है।

संभाग के अंतर्गत चयनित 40 ग्रामों में प्रत्येक घर में डाकघर की प्रत्येक सेवा जैसे बचत खाता, आईपीपीबी खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा सेवाएं प्रदान की जाएगी। संभाग के 488 शाखा डाकघरों में डिजिटल भुगतान सुविधा का शुभारम्भ हो रहा है।

इस सुविधा के प्रारम्भ हो जाने के बाद ग्रामीणजन डिजिटल माध्यम से स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट इत्यादि का भुगतान कर सकेंगे। उक्त सेवा के संबंध में सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। बैठक में पीएम फसल बीमा योजना की सेवाएं देश भर के डाकघरों में सीएससी के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है।

उक्त बैठक में आईपीबीबी मैनेजर तफसीर खान, निरीक्षक कुमार, आशीष पाण्डेय, समीर खान, तथा डाक विभाग के विभागीय कर्मचारी एवं ग्रामीण डाक सेवक मौजूद थे।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story