रीवा

रीवा कलेक्टर के प्रयास से SGMH में 20 दिनों में 210 से 716 हुये ऑक्सी तथा ICU बेड, अब कोरोना से उपचार के लिये है 931 बिस्तरों की व्यवस्था

Aaryan Dwivedi
3 May 2021 7:24 PM GMT
रीवा कलेक्टर के प्रयास से SGMH में 20 दिनों में 210 से 716 हुये ऑक्सी तथा ICU बेड, अब कोरोना से उपचार के लिये है 931 बिस्तरों की व्यवस्था
x
रीवा. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इसके साथ-साथ कोरोना पीडि़तों के उपचार के लिये भी उचित व्यवस्था की जा रही है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ गंभीर रोगियों के उपचार के लिये व्यवस्थाओं में भी तेजी से वृद्धि की गई. संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल रीवा (SGMH, Rewa) में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 210 ICU, HDU तथा ऑक्सीजन सप्लाई बेड एवं 14 वेंटिलेटर उपलब्ध थे.

रीवा. जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. इसके साथ-साथ कोरोना पीडि़तों के उपचार के लिये भी उचित व्यवस्था की जा रही है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ गंभीर रोगियों के उपचार के लिये व्यवस्थाओं में भी तेजी से वृद्धि की गई. संजय गांधी मेमोरियल हास्पिटल रीवा (SGMH, Rewa) में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 210 ICU, HDU तथा ऑक्सीजन सप्लाई बेड एवं 14 वेंटिलेटर उपलब्ध थे.

इस हास्पिटल में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के विशेष प्रयासों से केवल 20 दिनों में 716 ऑक्सीजन सप्लाई एवं आईसीयू, एचडीयू बेड की व्यवस्था की गई. साथ ही 72 वेंटिलेटर आईसीयू बेडों की भी व्यवस्था की गई. जिनमें गंभीर रोगियों का उपचार किया जा रहा है. होम आईसोलेशन में उपचार करा रहे कम संक्रमित व्यक्तियों को जिला स्तरीय कोविड कमाण्ड सेंटर से उपचार के संबंध में प्रतिदिन सलाह दी जा रही है.

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में 215 बिना ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं. अस्पताल में 493 ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड तथा 223 आईसीयू तथा एचडीयू बेड उपलब्ध हैं. इनके अलावा 72 वेंटिलेटर भी उपलब्ध हैं.

Due to the efforts of Rewa Collector, 210 to 716 oxy and ICU beds in SGMH in 20 days, now 931 beds are provided for treatment from Corona

संजय गांधी हास्पिटल से तीन वार्डों को सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में स्थानांतरित करके कोरोना रोग से गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्तियों के लिये संजय गांधी हास्पिटल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है. इसके साथ-साथ कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन सप्लाई बेडों तथा आईसीयू बेडों की व्यवस्था की गई है.

अभी 107 बेड खाली

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संजय गांधी हास्पिटल में उपलब्ध 215 बिना ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेड में 54 रोगी उपचार करा रहे हैं तथा 161 बेड उपलब्ध हैं. जिले में 3 मई की स्थिति में ऑक्सीजन युक्त 493 बेड में 386 पर रोगियों का उपचार किया जा रहा है. इनमें 107 बेड खाली हैं. हास्पिटल के 223 आईसीयू तथा एचडीयू बेड पूरी तरह से भरे हुये हैं. इस वार्ड में कोई भी बेड खाली नहीं है.

SGMH में 72 वेंटिलेटर बेड, 23 रिक्त

संजय गांधी हास्पिटल में 72 वेंटिलेटर बेड हैं. इनमें से 49 पर गंभीर रोगियों का उपचार किया जा रहा है. 23 बेड अभी रिक्त हैं. संजय गांधी हास्पिटल तथा सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन भण्डारित है. नये ऑक्सीजन प्लांट तथा ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनों से भी अतिरिक्त ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है. कोरोना के उपचार के लिये दवायें तथा अन्य उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

Due to the efforts of Rewa Collector, 210 to 716 oxy and ICU beds in SGMH in 20 days, now 931 beds are provided for treatment from Corona

Next Story