रीवा

बड़ी खबर: भोपाल-बीना के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रीवा-डॉ अम्बेडकर एक्सप्रेस समेत 5 जोड़ी ट्रेनें सात दिन रहेंगी डायवर्टेड रूट पर

Rewa-Dr Ambedkar Express
x
Bhopal Bina Non Interlocking News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है।

MP Railways News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे अधिकारीयों ने जानकारी दी की पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल-बीना रेल खंड के निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 29 अप्रैल से 3 मई तक किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार इस दौरान अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलकर सतना रेलवे जंक्शन होकर अप-डाउन करने वाली रीवा-डॉ. अम्बेडकर एक्सप्रेस समेत 5 जोड़ी ट्रेनें निर्धारित मार्ग की बजाय डायवर्ट रूट पर रहेंगी। बता दें की ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी, रुठियाई, गुना, महादेवखेड़ी, मालखेड़ी (बीना छोड़कर) होकर गन्तव्य को जाएगी। इन गाडियों का मालखेड़ी स्टेशन पर 2 मिनट का हाल्ट रहेगा।

ये रहेंगी परिवर्तित मार्ग में

  • अहमदाबाद-गोरखपुर (19489) 30 अप्रैल, 2 और 3 मई को
  • गोरखपुर-अहमदाबाद (19490) 29,30 अप्रैल और 1 मई को
  • रीवा- डॉ अम्बेडकर नगर (11703)30 अप्रैल और 2 मई को
  • डॉ अम्बेडकर नगर रीवा (11704) 1 और 3 मई को
  • इंदौर-हावड़ा (22911) एक्सप्रेस 29 अप्रैल और 2 मई को
  • हावड़ा-इंदौर (22912) 29 अप्रैल और 1 मई को
  • अहमदाबाद-पटना (19421) एक्सप्रेस 30 अप्रैल
  • पटना-अहमदाबाद (19422) 2 एक्सप्रेस 2 मई को
  • बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर (9091) 1 मई को
  • गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (19092) 2 मई को
Next Story