रीवा

नशा तस्कर डंप कर रहे नशीला सामान, लॉकडाउन का सता रहा डर: REWA NEWS

रीवा। लगातार बढ़ते कोरोना सक्रमण को देखते हुये नशा तस्कर भी नशीली सामानों का स्टोर कर रहे है। ऐसा ही एक मामला जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना के चोरगढ़ी से सामने आया है। पुलिस ने नशीली सिरप जब्त करके तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

रीवा। लगातार बढ़ते कोरोना सक्रमण को देखते हुये नशा तस्कर भी नशीली सामानों का स्टोर कर रहे है। ऐसा ही एक मामला जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना के चोरगढ़ी से सामने आया है। पुलिस ने नशीली सिरप जब्त करके तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।

ऐसे मिली सफलता

रायपुर कर्चुलियान थाना की पुलिस ने जांच के दौरान एक बुलेरो वाहन को जब्त करके उसकी तलाशी ली। वाहन से पुलिस को नशीली सिरप हाथ लग गई। जिस पर पुलिस आरोपित चोरगढ़ी निवासी अजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आरोपित से पूछताछ की तो वह बताया कि लॉकडाउन लगने का अंदेशा होने के कारण वह नशीली सिरप का स्टोर कर रहा था। पुलिस उसके घर की तलाश ली तो उसके हाथ नशा का बड़ा जखीरा लग गया। पुलिस बुलेरा वाहन एवं घर से 40 पेटी, जिसमें 5 हजार नशीली सिरप की सीसी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि अजय पटेल पुराना नशा तस्कर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story