रीवा

उप मुख्यमंत्री का व्यंकट क्लब में किया गया सम्मान

उप मुख्यमंत्री का व्यंकट क्लब में किया गया सम्मान
x

रीवा: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का व्यंकट क्लब में सम्मान किया गया। गत रात व्यंकट क्लब परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में क्लब के वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि व्यंकट क्लब की रीवा में अपनी विशिष्ट पहचान है। क्लब में शासकीय अधिकारियों व शहर के अन्य गणमान्य सदस्यों ने खेल व अन्य गतिविधियों का संचालन कर इसे ऊचाई तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं भी इस क्लब से काफी अरसे से जुड़ा हूँ। उन्होंने व्यंकट के भवन के निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त की तथा इसे और गति देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, सीसीएफ राजेश कुमार राय सहित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

……..,,,,

लोकसभा निर्वाचन तैयारी के संबंध में वीडियो कान्फ्रेसिंग 12 मार्च को

​रीवा: निर्वाचन 2024 के तैयारी के संबंध में उपायुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री अजय भादू द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। आगामी 12 मार्च को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जायेगी।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story