रीवा

रीवा / पानी के अभाव में सूख रही फसल, नहर में पानी छोड़े जाने तहसीलदार को किसानों ने सौंपा ज्ञाापन

News Desk
10 March 2021 6:51 PM GMT
रीवा / पानी के अभाव में सूख रही फसल, नहर में पानी छोड़े जाने तहसीलदार को किसानों ने सौंपा ज्ञाापन
x
रीवा। नहर में पानी न होने से खेतों में लहलहा रही फसल सूखने की कगार पर है। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के भमरा, डढ़िया, कुशवार, तिघरा, कोटा, पटेहरा सहित अन्य गांवों के किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने बताया है कि गेहूं की फसल अंतिम चरण में पहुंच गई जो पानी न मिलने से सूख रही है जिससे किसानों की साल भर की मेहनत बेकार जा रही है।

रीवा। नहर में पानी न होने से खेतों में लहलहा रही फसल सूखने की कगार पर है। सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के भमरा, डढ़िया, कुशवार, तिघरा, कोटा, पटेहरा सहित अन्य गांवों के किसानों ने नहर में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने बताया है कि गेहूं की फसल अंतिम चरण में पहुंच गई जो पानी न मिलने से सूख रही है जिससे किसानों की साल भर की मेहनत बेकार जा रही है।

किसानों ने बताया कि पानी न मिलने से तेज धूप के कारण दाने सूख जाएंगे, ठोस दाने नहीं पड़ेंगे जिससे उपज प्रभावित होगी। किसानों ने कहा है कि यदि जल्द पानी नहीं छोड़ा गया तो धरना प्रदर्शन के लिए किसान बाध्य होंगे। इसी तरह भारतीय किसान यूनियन के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय किसान समिति के सदस्य किसान सुब्रतमणि त्रिपाठी, नितेश शुक्ला, अम्बुज पाण्डेय आदि ने जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा है।

बताया गया है कि अमरैया-दुआरी माइनर नहर में पानी नहीं छोड़े जाने के कारण रमकुई, गोड़हर, अमरैया, दुआरी सहित अन्य गांवों में ट्यूवेल का जल स्तर नीचे चला गया है। जिससे सिंचाई के साथ ही पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। किसानों ने तत्काल नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की है।

Next Story