रीवा

Coronavirus : जनता कर्फ्यू के लिए तैयार, बार्डर सील, दूध,दवा और सब्जी की दुकानों को तीन दिन नहीं खोलने की अनुमित : REWA NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:16 AM GMT
Coronavirus : जनता कर्फ्यू के लिए तैयार, बार्डर सील, दूध,दवा और सब्जी की दुकानों को तीन दिन नहीं खोलने की अनुमित : REWA NEWS
x
आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू रहेगा। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी को अपने- अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है। जनता

आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू रहेगा। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी को अपने- अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है। जनता कर्फ्यू का आहवान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 17 मार्च को किया गया था।

जिसके परिपालन में आज पूरे देश में शटडाउन रहेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए लोगों का एक दूसरे से संपर्क न होने देना है। बताया यह जा रहा है कि कोरोना का अभी तक इलाज के लिए कोई दवा नहीं है। इससे केवल बचाव ही किया जा सकता है। इसलिए बस व हवाई सेवा के साथ ही रेल सेवा को बंद किया गया है। जनहित में होने वाले इस कर्फ्यू का रीवा जिले के सभी सामाजिक संगठनों, धर्म गुरुओं, व्यवसायिक संगठनों व राजनैतिक संगठनों ने भी समर्थन किया है। बसों के संचालन पर पाबंदी जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कलेटर एवं जिला दण्डाधिकारी बसंत कुर्रे ने धारा 144 के तहत 21 मार्च से 23 मार्च तक सभी बसों के संचालन पर पाबंदी लगा दी है। । इ

स संबंध में आरटीओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि सभी बस मालिकों को इस संबंध में निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों को जाने वाली सभी बसों का संचालन आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही जिले में प्रवेश के प्रमुख स्थलों जैसे चाकघाट, हनुमना में चेक पोस्ट बनाये गये है। इसमें परिवहन विभाग द्वारा मेडिकल टीम के सहयोग से यात्रियों की प्रारंभिक जांच की जायेगी। इसके बाद ही यात्री को जिले में प्रवेश मिलेगा।

जांच के बाद ही रीवा शहर में होगा प्रवेश : रीवा शहर में प्रवेश के प्रमुख स्थलों पर भी चेक पोस्ट बनाये जा रहें है। इनमें भी परिवहन तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मेडिकल दल के साथ तैनात रहेंगे। इनमें भी वाहनों तथा यात्रियों की जांच की जायेगी। बैंकों में लेन-देन बंद केवल डिजिटल पेंमेंट यदि आप डिजिटल पेमेंट एप का उपयोग न हीं करते हैं तो नकद राशि मिलने में परेशानी होगी। अब बैंकों में लेन-देन बंद होगा। केवल आफिस कार्य होगा। लेनदेन का संव्यवहार डिजिटल माध्यम से करना होगा। बैंकों द्वारा इस आशय की एडवाइजरी भी जारी की गई है।

दरअसल यह निर्णय कोरोना को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत लिया गया। जारी आदेश के तहत बैंक प्रबंधनों ने अपने-अपने खाता धारकों को बैंक में लेनदेन के लिए न आने की सलाह दे रहे हैं। खाताधारकों के मोबाइल में मैसेज भेज कर उन्हें डिजिटल पेंमेंट एप का प्रयोग करने के लिए कहा गया है। दरअसल बैंकों में लेने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग आते हैं। एसबीआई मेन ब्रांच, यूबीआई, पीएनबी, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध, इलाहाबाद बैंक की मुय शाखाओं में प्रतिदिन हजारों खाताधारक आते हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर बैंक में आने से बचने के लिए खाताधारकों से कहा गया है। पासबुक इंट्री कुछ दिन पहले ही बंद कर दी गई है। रेवांचल चेंबर आफ कामर्स ने दुकाने बंद रखने की अपील कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदम का रेवांचल चेंबर आफ कामर्स ने जनता कर्फ्यू का समर्थन दिया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा 23 व 24 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधक आदेश का भी समर्थन करते हुए की कदम उठाए जा रहे हैं। रे

वांचल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष इंजी राजेन्द्र शर्मा एवं महासचिव शंकर सहानी ने जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रीवा के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को 22, 23 एवं 24 मार्च को बंद रखने का अग्रह किया है। कहाकि रीवा के समस्त व्यापारी बधुओं से अनुरोध है कि इस महामारी से लडऩे के लिए प्रत्येक नागरिक को सरकार के साथ साथ स्वयं भी प्रयास करना चाहिए। इस संक्रमण से अनावश्यक रूप से डरने की आवश्यकता नहीं है किन्तु सावधानी बरतना व दूरी बनाकर रखना आवश्यक है। बंद रखें मदरसा शहर काजी रीवा मुबारक अजहरी ने मुसलमानों से सभी मदरसा बंद करने की अपील की साथ ही सभी को घर से बाहर निकलने से परहेज़ करने को कहा है।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story