रीवा

रीवा में कोरोना का दूसरा अर्धशतक: पिछले 24 घंटों में मिलें 56 संक्रमित, 218 हुए एक्टिव मामले

coronavirus in rewa
x

coronavirus in rewa

रीवा में कोरोना का लगातार दूसरा अर्धशतक हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले भर से 56 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

Coronavirus in Rewa: रीवा जिले में दूसरे दिन लगातार कोरोना का अर्धशतक हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले भर से 56 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके पहले गुरुवार को जिले में 61 संक्रमित मिले थें. जिले में एक्टिव मामले 218 पहुंच गए हैं.

24 घंटे में 56 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे की बात करें तो शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो आंकड़ा जारी किया गया है, उसमें 56 संक्रमित मिले हैं. जिनमें से 27 संक्रमित रीवा शहर से, 6 गोविंदगढ़, 3 गंगेव, 7 सिरमौर और रायपुर कर्चुलियान, 2 त्योंथर और मऊगंज, हनुमना और जवा में एक एक संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

फिलहाल स्वास्थ्य अमला संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री खंगाल रहा है. चर्चा है कि संक्रमित मरीज ज्यादार बाहर से लौटे है. वहीं कई लोग कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद सं​क्रमित हुए है. प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है. जिससे संक्रमण आगे न बढ़ सके.

CMHO डॉ. बीएल मिश्रा के मुताबिक़ शुक्रवार की शाम जारी हुई कोरोना बुलेटिन में 56 नए संक्रमित मिले है. 14 जनवरी को 1593 संदिग्धों की जांच की गई थी. जिसमे RTPCR के 1456 जांच में 56 तो एंटीजन के 137 सेंपल में 0 संक्रमित आए है. बता दें कि बीते 24 दिन के भीतर 242 संक्रमित मरीज सामने आ चुके है.

गुरुवार शुक्रवार को अर्धशतक, 218 पहुंचे एक्टिव मामले

गुरुवार को 61 नए संक्रमित मिलने के बाद शुक्रवार को एक बार फिर आधा सैकड़ा से अधिक मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 56 संक्रमित मिले हैं. हफ्ते भर में मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा 218 पहुँच गया है.

कब कितने मामले मिले

  • 8 जनवरी: 6 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
  • 9 जनवरी: 12 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
  • 10 जनवरी: 20 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
  • 11 जनवरी: 33 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
  • 12 जनवरी: 30 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
  • 13 जनवरी: 61 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
  • 14 जनवरी: 56 पॉजिटिव केस (होम क्वारंटाइन)
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story