रीवा

50 के पार हुआ कोरोना का आंकड़ा, शहर में पाये गये संक्रमित, मास्क और शारीरिक दूरी है जरूरीः REWA NEWS

रीवा। कोरोना सक्रमितों के मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। एक दिन में जहां 7 मरीज सामने आये हैं वही एक्टिंव मारीजों की संख्या 53 है। जानाकरी के तहत जिले अब तक 4292 कोरोना मरीज पाये गये है।

रीवा। कोरोना सक्रमितों के मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। एक दिन में जहां 7 मरीज सामने आये हैं वही एक्टिंव मारीजों की संख्या 53 है। जानाकरी के तहत जिले अब तक 4292 कोरोना मरीज पाये गये है।

बढ़ने लगा कोरोना

संक्रमित बीमारी कोरोना का सक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। प्रदेश के महानगर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लगातार मरीज सामने आने के कारण नाईट कर्फ्यू के बाद रविवार को लॉक डाउन किया गया है। वही 31 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद कर दिये गये है।

लापरवाही पड़ेगी भारी

कोरोना से बचाव के लिये जरूरी है कि मास्क पहने और शरीरिक दूरी का पालन करे। लेकिन रीवा में इसको लेकल लापरवाही देखी जा रही है। बिना मास्क पहन कर लोग घूम रहे है तो शरीरिक दूरी का पालन भी नही किया जा रहा है। यह कोरोना सक्रमण को न्यौता है। अगर लोगो ने शरीरिक दूरी एंव मास्क को नही अपनाया तो रीवा में सक्रमण बढ़ जायेगा। चूकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 मरीज पाये गये है। जिसमें से 6 मरीज अकेले रीवा शहर के है जबकि एक मरीज गोविंदगढ़ में पाया गया है।

Next Story