रीवा

रीवा के COVID-19 अस्पतालों की सूची / बस एक कॉल के जरिए जान सकेंगे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं...

Aaryan Dwivedi
29 April 2021 6:12 PM GMT
रीवा के COVID-19 अस्पतालों की सूची / बस एक कॉल के जरिए जान सकेंगे सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं...
x
Rewa Riyasat.Com कोविड मरीजों के लिए रीवा जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की बेड, ऑक्सीजन बेड (Rewa COVID-19 Hospitals Bed Availability status) आदि की जानकारी हेतु कांटेक्ट नंबर लेकर आया है.

रीवा. कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. देश भर के कई जगहों में अस्पतालों में बेड खाली हैं या नहीं, इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिल पाती है. Rewa Riyasat.Com कोविड मरीजों के लिए रीवा जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की बेड, ऑक्सीजन बेड (Rewa COVID-19 Hospitals Bed Availability status) आदि की जानकारी हेतु कांटेक्ट नंबर लेकर आया है.

इन कांटेक्ट नंबरों के जरिए आपको जिले के अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की उपलब्धता का पता चल जाएगा. कोरोना काल में ये मोबाइल नंबर मददगार साबित हो सकते हैं.

अस्पताल और बेड की स्थिति

1. संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय, रीवा

बेड की उपलब्धता : 438, खाली : 43

2. कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा

बेड की उपलब्धता : 97, खाली : 46

3. ज्ञानोदय हॉस्टल

बेड की उपलब्धता : 50, खाली : 46

4. रीवा हॉस्पिटल (प्राइवेट)

बेड की उपलब्धता : 40, खाली : 00

5. विंध्या हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रीवा (प्राइवेट)

बेड की उपलब्धता : 10, खाली : 00

(नोट सभी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या उपर नीचे भी हो सकती है.)

रीवा के अस्पतालों में बेडों की स्थिति की जानकारी के लिए यहाँ संपर्क करें :

कोविड कंट्रोल सेंटर- 07662-255142

प्रभारी अधिकारी- 945846082

संजय गांधी अस्पताल- डॉ. अनुराग चौरसिया- 9425329929

जिला अस्पताल बिछिया-डॉ.​ विकास सिंह- 8109256601

ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर- डॉ. ज्ञानेश मिश्रा- 7869224891, डॉ. राघवेन्द्र मिश्र- 9424354222

आईसीयू प्रभारी

जिला अस्पताल- डॉ.इशान गोयल-9174566996

संजय गांधी अस्पताल-डॉ. आशुतोष असाटी-8221923870, डॉ. संदीप कांबले-8349796555

ज्ञानोदय हास्टल- डॉ. दिनेश सिंह- 9993030554, डॉ. रंजीत​ सिंह- 9617088577, डॉ.एसके शर्मा- 8871830112

फीवर क्लीनिक- इंचार्ज - संपर्क नंबर

जवा सीएचसी- डॉ. एनके पाण्डेय-9324336978

हनुमना सीएचसी-डॉ. पुष्पेन्द्र मिश्रा-9630849089

मऊगंज सिविल हास्पिटल- डॉ. पंकज सिंह-8982315488

गोविंदगढ़ सीएचसी- डॉ. सरस सोंधिया-7987394022

सिरमौर सिविल हास्पिटल- डॉ. डीपी पाण्डेय-9425022268

सेमरिया सीएचसी-डॉ. नितिन शुक्ला-8839250760

गुढ़ सीएचसी-डॉ. कल्याण सिंह-7987068874

रायपुर सीएचसी-डॉ. आरबी चौधरी-7049650314

नईगढ़ी सीएचसी-डॉ. आरके पाठक-9754780720

गंगेव सीएचसी-डॉ. देव पाण्डेय-8827080513

त्योथर सिविल हास्पिटल-डॉ. एसएन पाण्डेय-9755646168

चाकघाट सीएचसी-डॉ. विवेक शुक्ला-8839502184

जिला अस्पताल बिछिया- डॉ.आरएस सिंह-7000622960

संजय गांधी अस्पताल-डॉ. हरिओम गुप्ता-9425158428

रीवा: बेड की जानकारी

बेड- कितने उपलब्ध- कितने खाली

टोटल बेड- 677- 157

आसीयू बेड- 235- 12

ऑक्सीजन बेड- 387- 99

सामान्य बेड- 55- 46

वेंटीलेटर- 68 25

ऑक्सीजन की जानकारी

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 50 किलोलीटर ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए टैंक बनाया गया है. ऐसे में 20 किलो लीटर की क्षमता का एक टैंक व दस-दस किलो लीटर के तीन टैंक बनाए गए है. यहां सप्लाई महज 10 से 12 किलो लीटर ऑक्सीजन दी जा रही है. आइनेक्स कंपनी बोकारो को ऑक्सीजन सप्लाई का जिम्मा है. ( नोट:- अस्पताल सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी)

List of COVID-19 hospitals of Rewa beds are empty in the government and private hospitals of the district through just one contact call

Next Story