
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के सेमरिया विधायक...
रीवा के सेमरिया विधायक की बदजुबानी: पटवारी-सिंघार की मौजूदगी में डिप्टी सीएम को 'मिट्टी खाने वाला कीड़ा' और पुलिस अधीक्षक को 'आधा पुरुष आधा महिला' बताया

रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का एक विवादित बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंगलवार का है, जब वे 'न्याय सत्याग्रह' आंदोलन में एक मंच पर बोल रहे थे। इस दौरान शब्दों की सारी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने रीवा के पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक सिंह को 'आधा पुरुष और आधा महिला' कहा। इसके अलावा, विधायक ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए उन्हें 'मिट्टी खाने वाला कीड़ा' बताया और कहा कि वे सुबह, दोपहर, शाम जमीन खाते हैं। खास बात यह है कि यह बदजुबानी मिश्रा के मुह से तब निकली जब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जैसे दिग्गज मंच में मंचासीन रहें।
रीवा पुलिस अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
विधायक अभय मिश्रा ने एसपी विवेक सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे भोपाल में 50 लाख रुपये देकर आए हैं और शराब के ठेकों में पले-बढ़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी का एक ही काम है- अपनी कुर्सी बचाने के लिए राजेंद्र शुक्ल की चापलूसी करना। मिश्रा ने आगे कहा, "रीवा को जलने दो, जिसकी इज्जत लूटनी हो लूट लो, जिसको गोली मारनी हो मार दो। उनकी कुर्सी बची रहे।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शुक्ला के इशारे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जबकि बड़े अपराधियों को बचाया जा रहा है।
जिले में बढ़ रहे अपराध और नशे की लत
अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिले में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। घरों में शराब बेची जा रही है और युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री और अपराधियों के बीच मिलीभगत है। उन्होंने दावा किया कि दलाल कहते हैं कि मंत्री से मिल लो, उनकी शरण में चले जाओ, फिर उनका आशीर्वाद मिलता है और मामला वहीं खत्म हो जाता है।
'पुलिस जनता की रक्षा कैसे करेगी?'
विधायक ने हाल ही में मातगुवां थाने में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब पुलिस अपनी ही महिला अधिकारी को बंधक बनाकर उस पर हमले से नहीं बचा सकती, तो वह जनता की रक्षा कैसे करेगी? यह बयान उन्होंने मंगलवार को रीवा के मातगुवां में कांग्रेस के न्याय सत्याग्रह आंदोलन के दौरान दिया।
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




