रीवा

नहीं रहें पूर्व विस अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के पौत्र विवेक तिवारी 'बाबला', दिल्ली में ली अंतिम सांस

नहीं रहें पूर्व विस अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के पौत्र विवेक तिवारी बाबला, दिल्ली में ली अंतिम सांस
x
रीवा. पूर्व विस अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी (Shriniwas Tiwari) के पौत्र एवं कांग्रेस नेता विवेक तिवारी 'बाबला' (Vivek Tiwari Babla) का निधन हो गया है. शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दिल्ली के बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. विवेक तिवारी बाबला लम्बे समय से किडनी एवं लीवर की बीमारी से ग्रस्त थें. 

रीवा. पूर्व विस अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी (Shrinivas Tiwari) के पौत्र एवं कांग्रेस नेता विवेक तिवारी 'बाबला' (Vivek Tiwari Babla) का निधन हो गया है. शनिवार की सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दिल्ली के बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. विवेक तिवारी बाबला लम्बे समय से किडनी एवं लीवर की बीमारी से ग्रस्त थें. रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर रीवा पहुंचेगा.

बताया जा रहा है 47 वर्षीय डॉ विवेक तिवारी बाबला का माह भर से दिल्ली में इलाज चल रहा था. उन्होंने शनिवार की सुबह 10.30 बजे दिल्ली के बीएलके हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है.

बाबला कांग्रेस के सक्रिय नेता रहें हैं. वे सिरमौर विधानसभा से 2013 में कांग्रेस के विधानसभा प्रत्यासी रह चुके हैं. इसके पहले वे तीन बार जिला पंचायत सदस्य रहें. छात्र जीवन से ही वे राजनीति में सक्रिय रहें. इसी वजह से उन्हें युथ कांग्रेस की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. 2018 में उनकी पत्नी अरुणा तिवारी कांग्रेस की ओर से सिरमौर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रत्यासी रही है.

बाबला पूर्व विस अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के सबसे बड़े पौत्र थें. उनके पिता डॉ अरुण तिवारी का भी निधन हो चुका है. उनके निधन से समूचा विंध्य शोकमय हो गया है.

रविवार सुबह रीवा आएगा पार्थिव शरीर

कांग्रेस नेता विवेक तिवारी बाबला का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह रीवा पहुंचेगा. बताया जा रहा है रविवार की सुबह 9.30 बजे एयर एम्बुलेंस के माध्यम से पार्थिव शरीर रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेगा. इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर अमहिया स्थित निज निवास में रखा जाएगा. श्रद्धांजलि उपरान्त उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम तिवनी में किया जाएगा.

Next Story