रीवा

जल संकट की आहट, तहसीलदार को नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन

News Desk
5 March 2021 10:46 AM GMT
जल संकट की आहट, तहसीलदार को नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन
x
रीवा। गर्मी का मौसम आते ही जल संकट की आहट सुनाई देने लगी है। नगर परिषद सेमरिया के रहवासियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद सेमरिया के समस्त नगरवासियों को वर्तमान समय में पानी पीने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

रीवा। गर्मी का मौसम आते ही जल संकट की आहट सुनाई देने लगी है। नगर परिषद सेमरिया के रहवासियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगर परिषद सेमरिया के समस्त नगरवासियों को वर्तमान समय में पानी पीने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बताया गया है कि आसपास के नदी और सूख गये हैं जिस कारण क्षेत्र का जल स्तर नीचे चला गया है। जिससे नगर के साथ ही सेमरिया अंचल में जल संकट व्याप्त होता जा रहा है। नगरवासियों ने मांग की है कि तालाब और नदी को बाणसागर के पानी से भरा जाय। पानी ना होने की वजह से वार्ड में स्थित हैंडपंप एवं कुओं के स्रोत बंद हो गए हैं। सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं की है , नदी में पानी भर जाने से पशुओं को पीने की व्यवस्था हो जायगी, जिसे शीघ्र अति शीघ्र तालाब व नदी को नहर बकिया डैम के माध्यम द्वारा पानी भरवाया जाए ।

समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तहसीलदार एवं नगर परिषद प्रशासक प्रवीण त्रिपाठी ने वरिष्ठ कार्यालय को सूचित कर त्वरित निदान हेतु आश्वाशन भी दिया है। इस मौके पर असलम खान, राजेश कुशवाहा, सुजीत सोनी, अमृत लाल कुशवाहा, गुड्डू कुशवाहा, आसिफ अख्तर, सज्जन कुशवाहा, केदारनाथ कुशवाहा, पूर्णेन्द्र द्विवेदी, रोहिणी कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, बृजकिशोर, पवन प्रजापति, विजय, लाला खान सहित काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

Next Story