रीवा

रीवा में एप्पल कंपनी का लोगो लगाकर ग्राहकों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने धरा

रीवा में एप्पल कंपनी का लोगो लगाकर ग्राहकों को लगा रहे थे चूना, पुलिस ने धरा
x
Rewa News: एप्पल कंपनी (Apple Company) के अधिकारियों द्वारा बीती रात सिविल लाइंस पुलिस के साथ मिल कर तीन दुकानों में दबिश दी गई।

मध्यप्रदेश रीवा न्यूज: मोबाइल वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एप्पल कंपनी (Apple Company) के अधिकारियों द्वारा बीती रात सिविल लाइंस पुलिस के साथ मिल कर तीन दुकानों में दबिश दी गई। जांच में पता चला कि संबंधित दुकान संचालक एप्पल कंपनी के नकली (Apple Duplicate Product) प्रोडक्ट बेंच रहे थे। पुलिस सामान जब्त कर थाने ले आई है। संबंधित दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

क्या है मामला

बताया गया है कि एप्पल कंपनी के मैनेजर को जानकारी मिली थी कि रीवा में कई दुकानों में कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर गलत प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं। कंपनी द्वारा मामले की अपने स्तर पर जांच की गई। इसके बाद दुकान को चिन्हित कर कंपनी की टीम रीवा आई। सिविल लाइंस में इसकी सूचना दी। बताया गया है कि सिविल लाइंस पुलिस और कंपनी के अधिकारी संबंधित दुकानों में पहुंचे जहां उन्होने एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट की जांच की। एक्सपर्ट द्वारा जांच में पाया गया कि संबंधित दुकान संचालक एप्पल कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट बेंच रहे हैं।

इन दुकानों में दी गई दबिश

रीवा के जिन मोबाइल दुकानों मे दबिश दी गई उसमें साई मोबाइल शॉप, राजा मोबाइल शॉप और परी मोबाइल शॉप शामिल है। पुलिस ने जिन लोगों को कंपनी का नकली प्रोडक्ट बेचने का आरोपी बनाया है उसमें भरत गोकलानी पुत्र प्रताप गोकलानी 31 वर्ष ढेकहा, रवि हेतवानी 26 वर्ष अर्जुन नगर और मनोहरलाल झेलानी पुत्र कन्हैयालाल झेलानी 51 वर्ष शिल्पी प्लाजा शामिल है।

ये सामान हुआ जब्त

पुलिस ने संबंधित दुकानों से कंपनी का जो नकली प्रोडक्ट जब्त किया है उसमें 309 बैक कवर, यूएसबी केवल 84 नग, चार्जर 18 नग, एडाप्टर 1 नग, ईयर फोन 10, ईयर बड्स 1 शामिल है। पुलिस ने कुल 48150 रूपए कीमत का नकली सामान जब्त किया है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story