रीवा

विंध्य के लिए खुला बजट का पिटारा: रीवा-सतना रेल लाइन दोहरीकरण के लिए ₹50 करोड़ की स्वीकृत, ललितपुर-सिंगरौली नई रेल लाइन के लिए मिले ₹700 करोड़

विंध्य के लिए खुला बजट का पिटारा: रीवा-सतना रेल लाइन दोहरीकरण के लिए ₹50 करोड़ की स्वीकृत, ललितपुर-सिंगरौली नई रेल लाइन के लिए मिले ₹700 करोड़
x
Indian Railway Vindhya Budget 2023: पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में पमरे के रेल बजट में इजाफा हुआ हैं। जिससे जबलपुर मंडल के रीवा रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य परियोजनाओं के कार्य में तेजी आएगी।

Indian Railway Vindhya Budget 2023: पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष में पमरे के रेल बजट में इजाफा हुआ हैं। जिससे जबलपुर मंडल के रीवा रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य परियोजनाओं के कार्य में तेजी आएगी। जानकारी दी गई कि रेल बजट में पश्चिम मध्य रेलवे को चालू सत्र 2023-24 में विभिन्न परियोजनाओं एवं अन्य खर्चे हेतु बजट का आवंटन किया गया है। नेट प्लान आउटले कुल रुपये 8,874.70 करोड़ का है। जबकि पिछले वर्ष 2022-23 में नेट प्लान आउटले कुल 4,228 करोड़ रुपये था।

इस प्रकार इस वर्ष रुपये 4646.70 करोड़ से अधिक का रेल बजट प्राप्त हुआ है। जानकारी दी गई कि नई लाइनों के निर्माण के लिए 2014 करोड़, दोहरीकरण / तिहरीकरण के लिए 1521.30 करोड़, ट्रैफिक फेसीलिटिस के लिए 114.71 करोड़ रुपए, रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रॉसिंग के लिए 18.74 करोड़ रुपए, रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी / आरओबी) के 574.03 करोड़, ट्रैक रिन्यूवल के लिए 1090 करोड़, ब्रिज वर्क / टनल वर्क रुपये 100 करोड़, सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन के लिए 207.10 करोड़, इलेक्ट्रिकल वर्क के लिए 106.07 करोड़ कस्टमर एमेनिटीस के लिए 250.10 करोड़ व अन्य योजनाओं के अंतर्गत 2878.25 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।

ललितपुर सिंगरौली व रीवा-सतना दोहरीकरण काम में आएगी तेजी

ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन (541 किमी) के लिए के लिए पमरे को 700 करोड़ रुपये का बजट मिला है। जिससे ललित पुर सिंगरौली नई रेललाइन के कर्य में तेजी आने की संभावन है। इसके साथ ही रीवा- सतना रेल लाइन दोहरीकरण के पेंडिंग कार्य को पूरा करने 55 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है।

पमरे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने पमरे मुख्यालय में रेल बजट आवंटन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य अभियंता ए. के. पाण्डेय, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी (वित्त एवं बजट) दीपा चावला, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील, मुख्य योजना एवं अभिकल्पना इंजीनियर दिनेश चन्द, सचिव महाप्रबंधक राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन, उपमहाप्रबंधक (सामान्य) अनुराग पाण्डेटा उपस्थित रहे।

Next Story