रीवा

रिश्वतखोर वन रक्षक को 4 वर्ष की सजा, विशेष न्यायालय ने सुनाया फैसला- Rewa news

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:46 AM GMT
रिश्वतखोर वन रक्षक को 4 वर्ष की सजा, विशेष न्यायालय ने सुनाया फैसला- Rewa news
x
रिश्वतखोर वन रक्षक हरिदास सिंह को विशेष न्यायालय ने 4 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। उक्त फैसले की जानकारी देते

रिश्वतखोर वन रक्षक को 4 वर्ष की सजा, विशेष न्यायालय ने सुनाया फैसला- Rewa news

रीवा। रिश्वतखोर वन रक्षक हरिदास सिंह को विशेष न्यायालय ने 4 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। उक्त फैसले की जानकारी देते हुये अतिरिक्त लोक अभियोजक सचिन द्विवेदी ने बताया कि रिश्वत मामले में सुनवाई करते हुये विद्रवान न्यायाधीश ने वन रक्षक को दोषी पाया और दंडिण्त किया है।

रिश्वतखोर वन रक्षक को 4 वर्ष की सजा, विशेष न्यायालय ने सुनाया फैसला- Rewa news

चौकीदार से ले रहा था रिश्वत

सहायक लोक अभियोजक श्री द्विवदी ने बताया कि वन रक्षक के खिलाफ बदवार बीट के जंगल में पदस्थ चौकीदार सुरेन्द्र पटेल ने लोकायुक्त में शिकायत किया था कि उसके तीन माह के वेतन भुगतान के एवज में वनरक्षक हरीदास सिंह रिश्वत की मांग कर रहा हैं।

चौकीदार रिश्वत के दो हजार रूपये दे रहा था। जंहा लोकायुक्त ने वनरक्षक को पकड़ कर कार्रवाई की और न्यायायल में चालान पेश किया था।

प्रधानमंत्री के हाथों रीवा का कैडेटस दिल्ली में हुआ सम्मानित- Rewa News

नशेड़ी प्रोफेसर की बेलगाम कार, पुलिस वाहन और साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत- Rewa News

सतना में अब तक 3516 व्यक्तियों को लगा कोविड-19 का टीका

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story