रीवा

रीवा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, एक महिला की हत्या, बेटे को बचाने दौड़ी मां पर हुआ था जानलेवा हमला

Aaryan Dwivedi
22 May 2021 11:25 AM GMT
रीवा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प, एक महिला की हत्या, बेटे को बचाने दौड़ी मां पर हुआ था जानलेवा हमला
x
रीवा. दो परिवार के बीच जमीनी विवाद ने खूनी झड़प का रूप ले लिया. बेटे पर जानलेवा हमला हुआ तो बचाने के लिए मां दौड़ पड़ी तो आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 6 की तलाश जारी है. 

रीवा. दो परिवार के बीच जमीनी विवाद ने खूनी झड़प का रूप ले लिया. बेटे पर जानलेवा हमला हुआ तो बचाने के लिए मां दौड़ पड़ी तो आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 6 की तलाश जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार मामला चोरहटा थानांतर्गत ग्राम रहट का बताया जा रहा है. जहां शुक्रवार की शाम 4 बजे रहट निवासी भूपेंद्र साहू अपने घर की लिपाई पोताई कर रहा था. अचानक उनके ही परिवार के छोटे साहू और रामगोपाल साहू आधा दर्जन लोगों के साथ उसे मारने के लिए दौड़ पड़ें. बचाव के लिए भूपेंद्र अपने घर में घुस गया.

ग्रामीणों के मुताबिक़ भूपेंद्र की मां शकुंतला साहू बीच बचाव एवं आरोपियों को समझाने के लिए घर से बाहर निकली तो आधा दर्जन की संख्या में आए आरोपियों ने शकुंतला पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. आरोपी तब तक शकुंतला को मारते रहें जब तक वह मरणासन्न नहीं हो गई.

इलाज के दौरान मौत

इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर तड़प रही 55 वर्षीय शकुंतला को इलाज के लिए संजय गाँधी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन जैसे ही चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया शकुंतला की मौत हो गई.

दो गिरफ्तार, 6 की तलाश जारी

मौत के बाद चौकी पुलिस ने पंचनामा करवाकर पीएम के लिए शव को मॉर्चुरी में रखा दिया है. वहीं देर शाम पुलिस ने गांव में दबिश देकर दो आरोपी छोटे साहू, और रामगोपाल साहू को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 6 अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story