रीवा

Rewa-Rewanchal Express सहित इन ट्रेन को लेकर BIG UPDATE, यात्रियों को बड़ा तोहफा

Rewa-Rewanchal Express सहित इन ट्रेन को लेकर BIG UPDATE, यात्रियों को बड़ा तोहफा
x
Rewa-Rewanchal Express Train: रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यात्री ट्रेन के लोको पायलट को अब भारी भरकम लाइन बॉक्स लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी।

रीवा (Rewa-Rewanchal Express Train): रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली यात्री ट्रेन के लोको पायलट को अब भारी भरकम लाइन बॉक्स लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। पश्चिम मध्य रेलवे ट्रेन के इंजन में बने केबिन में कॉमन लाइन बॉक्स रखवाने की व्यवस्था बना रहा है। रीवा स्टेशन से चलने वाली रेवांचल ट्रेन के अलावा कुछ अन्य ट्रेन में यह कॉमन लाइन बॉक्स दिया गया है। अब शीघ्र ही सभी यात्ररी ट्रेन में भी उक्त बॉक्स रखवा दिये जायेंगे, जिससे लोको पायलट व क्रू मेम्बर को काफी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि अभी तक ट्रेन चालक यानि लोको पायलट एक काला लोहे का बक्सा साथ में लेकर चलते थे। यह कॉमनलाइन बॉक्स प्रत्येक क्रू कर्मचारी को आवंटित होता रहा है। इसमें ड्यूटी के दौरान काम आने वाले उपकरण, हरी एवं लाल झण्डी, रोडमैप नि 'पुस्तिका, जीएस एंड आर तथा एक्सीडेंट पुस्तिका आदि रहती है।

इस कारण लाइनबॉक्स काफी भारी हो जाता है। अभी तक इस लाइनबॉक्स को इंजन से प्लेटफार्म पर रखने का काम बॉक्सबाय कर्मचारी करते रहे। ये प्रक्रिया हर बार क्रू मेम्बर या लोको पायलट के बदलने पर होती रही, जिससे अतिरिक्त मेहनत व समय जाया होता रहा। इन झंझटों से बचने के लिए रेलवे ने कॉमन लाइन बॉक्स की व्यवस्था दी है।

Next Story