रीवा

रीवा से बिलासपुर और चिरमिरी ट्रेन को लेकर बड़ा अपडेट, 11 मार्च तक हुई रद्द

Rewa Bilaspur Express Train News
x
Rewa to Bilaspur and Chirmiri Train: रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी को जाने वाली यात्री ट्रेन अब 11 मार्च तक फिर से रद्द रहेगी। इस दोनों ट्रेनों के स्थगन की सूचना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी कर दी है।

रीवा (Rewa to Bilaspur and Chirmiri Train): रीवा से बिलासपुर व चिरमिरी को जाने वाली यात्री ट्रेन अब 11 मार्च तक फिर से रद्द रहेगी। इस दोनों ट्रेनों के स्थगन की सूचना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी कर दी है। इस प्रकार, यह ट्रेन अभी अगले 15 दिन और निरस्त रहेगी। विदित हो कि दोनों ट्रेनों का संचालन 18 फरवरी से 26 फरवरी तक के लिए रद्द रहा, इस अवधि में युनयटी स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ। अब 27 से ट्रेन का संचालन आरम्भ होना था, लेकिन उसके पहले ही ट्रेन स्थगन की सूचना आ गई। अर्थात अभी 15 दिन और बिलासपुर, चिरमिरी जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दफा, बिलासपुर मण्डल के शहडोल स्टेशन में तीसरे लाइन जोड़ने प्री-एनआई व एनआई कार्य होना है। इस कारण रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन समेत 20 अन्य यात्री ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले 6 महीने में इन दोनों ट्रेनों को करीब 9 बार निरस्तगी की मार झेलनी पड़ी है, जिसका खामियाजा यात्री भुगतते हैं। वर्ष 2023 में 3 से 25 अगस्त तक रीवा रेलवे स्टेशन में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ था, जिसके चलते रीवा आने-जाने वाली 8 यात्री ट्रेन निरस्त थीं। इनमें रीवा-बिलासपुर व चिरमिरी ट्रेन भी शामिल रहीं।

इसके पश्चात 31 अगस्त से 8 सितम्बर तक पुनः इन दोनों ट्रेन का संचालन रद्द किया गया, तब बिलासपुर रेल मंडल में इंटरलॉकिंग का कार्य हुआ। फिर 21 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक और फिरअक्टूबर, नवम्बर और दिसम्बर में भी ट्रेन को रद्द किया गया। तदुपरांत जनवरी महीने में १ 16 अनवरी तक दोनों ट्रेन स्थगित रही।

Next Story