रीवा

भू-माफियाओं के खिलाफ रीवा प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 56 पक्की दुकानों को ढहाया, मुक्त कराई 10 करोड़ की शासकीय जमीन

Aaryan Dwivedi
24 Feb 2021 2:40 PM GMT
रीवा। जिले के मनगवां तहसील के गढ़ कस्बे में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई की है। इस दौरान गढ़ के कन्या स्कूल परिसर से लगे हुये अतिक्रमण को हटा कर जंहा स्कूल परिसर की जमीन को खाली करवाया है। वही 10 करोड़ कीमत की जमीन को अतिक्रमण कारियों से मुक्त करवाया है।

रीवा। जिले के मनगवां तहसील के गढ़ कस्बे में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्रवाई की है। इस दौरान गढ़ के कन्या स्कूल परिसर से लगे हुये अतिक्रमण को हटा कर जंहा स्कूल परिसर की जमीन को खाली करवाया है। वही 10 करोड़ कीमत की जमीन को अतिक्रमण कारियों से मुक्त करवाया है।

हटाई गई 56 पक्की दुकाने

प्रशासन ने कार्रवाई के दौरान 56 पक्के दुकानो को जेसीबी से ढहा दिया है। एसडीएम एके सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही पक्के बने अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके लिए 2 जेसीबी मशीने सहित अन्य मशीनरी का उपयोग करके अतिक्रमण को हटाया गया है।

बताया जाता है कि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा रही जमीन 10 करोड रुपए से अधिक कीमत की है। जिसे आज प्रशासन की टीम ने मुक्त करवाए जाने के लिए कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश सरकार के निर्देश पर एन्टी भू-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई करके सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उसी के तहत गढ़ कस्बे में वर्षो से व्याप्त अतिक्रमण को प्रशासन हटा कर शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।

अतिक्रमण कारियों में खलबली

गढ़ के मुख्यमार्ग में वर्षो से व्याप्त अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाइ्र्र गई मुहिम से अतिक्रमण कारियों में खलबली मच गई। वे विरोध करने का प्रयास भी किये, लेकिन पूरी तैयार से पहुचे प्रशासन ने एक न सुनी और जमीन को खाली करवाने में जुटा रहा।

ये रहे मौजूद

प्रशासन की यह कार्रवाई कलेक्टर इलैयाराज टी के निर्देशन में मनगवां एसडीएम एके सिंह, प्रभारी तहसीलदार दीपिका पाव, नायब तहसीलदार दिलीप सोनी, राजस्व निरीक्षक कमलेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Next Story