रीवा

सीधी बस दुर्घटना में सीएम की बड़ी कार्रवाई: रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम, एजीएम, मैनेजर सहित आरटीओ सस्पेंड 

Aaryan Dwivedi
17 Feb 2021 11:55 PM GMT
सीधी बस दुर्घटना में सीएम की बड़ी कार्रवाई: रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम, एजीएम, मैनेजर सहित आरटीओ सस्पेंड 
x
रीवा। मंगलवार को सीधी में हुए हृदयविदारक बस दुर्घटना को लेकर सीएम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। उन्होंने रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम, एजीएम, मैनेजर सहित अन्य लोगों को सस्पेंड कर दिया हैं। उक्त कार्रवाई की जानकारी सीएम ने खुद सीधी में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी। 

सीधी बस दुर्घटना में सीएम की बड़ी कार्रवाई: रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम, एजीएम, मैनेजर सहित आरटीओ सस्पेंड

रीवा। मंगलवार को सीधी में हुए हृदयविदारक बस दुर्घटना को लेकर सीएम ने बड़ी कार्रवाई की हैं। उन्होंने रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम, एजीएम, मैनेजर सहित अन्य लोगों को सस्पेंड कर दिया हैं। उक्त कार्रवाई की जानकारी सीएम ने खुद सीधी में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान दी।

सीधी बस दुर्घटना में सीएम की बड़ी कार्रवाई: रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम, एजीएम, मैनेजर सहित आरटीओ सस्पेंड

सीधी में प्रेस ब्रीफिंग।https://t.co/esp8pgl9nL

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 17, 2021


बता दें कि बुधवार की सुबह सीएम शिवराज भोपाल से सीधे हवाई यात्रा करके रीवा पहुंचे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से सीधी पहुंचे। जहां वह इस दुर्घटना में मृत हुए परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।

रोड ठीक करने दिए निर्देश

सीएम ने मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान बताया कि जिस रूट के बंद होने के कारण दुर्घटना हुई हैं उसे जल्द ठीक किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी आए हुए हैं। आज रात तक इंजीनियर सहित अन्य लोग आ जा जाएगे। इसे रूट को तत्कालिक रूप से कैसे ठीक करना है उस पर कार्य प्रारंभ करेंगे। सीएम ने कहा कि इस रूट को ठीक करने के लिए ट्राफिक बंद करना पड़ेगा। क्योंकि बिना ट्राफिक बंद किए रोड काम नहीं हो सकता हैं। क्योंकि इस रूट में हैवी ट्राफिक है। इसकी भी वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।

व्यवस्था सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

सीएम ने कहा कि ट्राफिक जाम था तो किसी जिम्मेदारी थी। इस सवाल का जवाब भी हमें खोजना पड़ेगा। ट्राफिक जाम था तो जिम्मेदारी किसकी थी। हम व्यवस्था सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सीएम ने कहा कि तत्कालिक रूप से रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के डीएम, एजीएम, मैनेजर जितने भी लोग हैं मैं उन्हें सस्पेंड कर रहा हूं।

आरटीओ को किया सस्पेंड

सीएम ने कहा कि बस 32 सीटर थी और उसमें लोग थे 62। यह किसकी जिम्मेदारी थी। इसलिए मैं संबंधित आरटीओ को सस्पेंड कर रहा हूं। आगे उन्होंने कहा कि और लोग इसमें जो सामने आएंगे उन्हें सस्पेंड किया जाएगा।

LIVE: Sidhi Bus Accident / 'मेरे आँखों के सामने डूबती जा रही थी बस पर मैं कुछ न कर सका, देखते ही देखते सब ख़त्म हो गया' : प्रत्यक्षदर्शी की दर्दनाक कहानी

Next Story