रीवा

रीवा में ₹160 करोड़ से बनने वाली सड़क का हुआ भूमिपूजन

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के बदवार-तमरा-सीतापुर मऊगंज पहुँचमार्ग तथा रायपुर कर्चुलियान-भलुहा, महसाँव-सुपिया पहुंचमार्ग की 160 करोड़ रुपए से बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया गया।

Rewa MP News: रीवा जिले (Rewa District) के बदवार-तमरा-सीतापुर मऊगंज पहुँचमार्ग तथा रायपुर कर्चुलियान-भलुहा, महसाँव-सुपिया पहुंचमार्ग की 160 करोड़ रुपए से बनने वाली सड़कों का भूमि पूजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदवार का लोकार्पण भी हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा रहे तथा अध्यक्षता पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक गुढ नागेंद्र सिंह, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, विधायक सेमरिया केपी त्रिपाठी सहित जिला एवं जनपद के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बाद भी रीवा का विकास नहीं रुका। नरेंद्र मोदी जी ने विपत्ति में भोजन की व्यवस्था की। कोरोना में सबसे अच्छी व्यवस्था पूरे विश्व मे भारत में ही थी। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा परिवार नहीं जिसे शिवराज सिंह सरकार की योजना का लाभ न मिलता हो। पूर्वमंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जिले का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। जिस सड़क का भूमि-पूजन हो रहा है इसकी बहुत दिनों से मांग थी।

लोग यहां अच्छी सड़क नहीं देख पाए थे। अब लोगों को बेहतरीन व गुणवत्तायुक्त सड़क मिलने वाली है। हमारी सरकार ने हजारों करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाया है। बिजली की स्थिति तेजी से सुधरी है। सब-स्टेशन 3 गुना व ट्रांसफार्मरों की संख्या 4 गुना तक बढ़ी है। बहुती नहर का टेंडर हो चुका है। काम भी जल्द ही पूरा होगा। गुढ़ क्षेत्र में पानी, रेल और सड़क की सुरंगें बनकर तैयार हैं। श्री शुक्ल ने कहा कि एक-एक इंच खेतों में पानी पहुंचाकर रीवा को समृद्धशाली जिला बनाना है।

इंदौर में जो प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो रहा है उसमें विश्व भर के प्रवासी भारतीय आ रहे हैं। उनके स्वागत के लिए लगाए गए बड़े-बड़े पोस्टर जो मप्र की उपलब्धि बता रहे हैं उसमें गुढ़ के सोलर प्लांट की भी फ़ोटो लगाई गई है। यह अपने आप मे इस क्षेत्र व जिले के लोगों के लिए गौरव की बात है। शुक्ल ने कहा कि हवाई सेवाओं के विस्तार के साथ रीवा के विकास को पंख लग जायेगा। हवाई अड्डा से रीवा की किस्मत खुलेगी। उन्होंने सड़क निर्माण में लोगों से सहयोग करने को कहा ताकि बेहतरीन सड़क बिना किसी व्यवधान के बनकर तैयार हो सके।

Next Story