रीवा

Bharat Bandh 26 March / भारत बंद का रीवा में आंशिक असर, किसान सगंठनो ने निकाली रैली

Bharat Bandh 26 March / रीवा। किसान बिल के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के 4 माह पूरे हो चुके हैं। 300 से अधिक किसान अपनी शहादत दे चुके हैं, लेकिन देश में सरकार का रवैया तानाशाह पूर्ण रहा, किसानों से सार्थक बात नहीं की गई। 

Bharat Bandh 26 March / रीवा। किसान बिल के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के 4 माह पूरे हो चुके हैं। 300 से अधिक किसान अपनी शहादत दे चुके हैं, लेकिन देश में सरकार का रवैया तानाशाह पूर्ण रहा, किसानों से सार्थक बात नहीं की गई।

जिसके विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आवाहन पर संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के नेताओं एवं किसानों ने शहर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा व्यापारियों से विनम्रता पूर्वक दुकाने बंद की अपील किये है।

पर्व के चलते शांति पूर्ण रहा आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने कहां कि होली त्यौहार के चलते सामंजस्य पूर्ण बंद का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होने केन्द्र सरकार के रवैये को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुये कहां कि सरकार अब पूरी तरह से विफल हो गई और किसान, मजदूरों की आवाज को दबने के लिये सरकार गूगी और बहरी हो गई। उन्होने कहा कि किसान, मजदूर हारने वाले नही है और वे अपना विरोध जारी रखेगे।

बंद आह्वान के दौरान कार्यक्रम में मोर्चे के नेता एवं किसान गया प्रसाद मिश्रा, ओमनारायण सिंह, रामायण सिंह, कुंवर सिंह, रविनंदन सिंह, शोभनाथ कुशवाहा, उमेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, अनिल सिंह पिंटू, तेजभान सिंह, संजय निगम, अजय पांडे, किसान शैलेंद्र भाई, अभिषेक कुमार पटेल, शिवपाल सिंह, संत कुमार पटेल, अजय पांडे, जयभान सिंह, कामता प्रसाद शुक्ला, पुष्पराज सिंह, निर्मला देवी शर्मा, राजेंद्र सिंह आदि शहर में घूम-घूम कर बंद के समर्थन में नारे लगाये और व्यापारियों से दुकान बंद करने का अपील किये।

Next Story