रीवा

बजरंग सेना ने सौपा ज्ञापन, मंहगाई और बेरोजगारी की उठाई आवाज: REWA NEWS

रीवा। बजरंग सेना गौ रक्षा इकाई गढ़ रीवा द्वारा मंनगवा एसडीएम को एक ज्ञापन पत्र सौपा। जिसमें ज्वलंत समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। 

रीवा। बजरंग सेना गौ रक्षा इकाई गढ़ रीवा द्वारा मंनगवा एसडीएम को एक ज्ञापन पत्र सौपा। जिसमें ज्वलंत समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

इस तरह के समस्या पर कराया ध्यान आकृष्ट

बजरंग सेना के गढ़ गौ रक्षा प्रभारी हेमंत तिवारी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से देश मे बढती जनसख्या, बेरोज़गारी और महगाई आज सबसे बड़ी समस्या है। युवा काम की तालास में भटक रहा है। कमर तोड़ महगांई से आम आदमी का चूल्हा जलन मुश्किल हो रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। जिससे युवाओं का काम मिले।

बंजरगियों ने कहां कि बढ़ती जनसंख्या आज आर्थिक संकट पैदा कर रही है। जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में सरकार को कदम उठाने चाहिये। ज्ञापन सौपने के दौरान गौ रक्षा प्रभारी उमरी प्रदीप मिश्रा, ऋषभ सिंह, दुर्गेश सेन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Story