
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- लक्ष्मणबाग में मिला...
लक्ष्मणबाग में मिला गाय का कटा हुआ सिर, बजरंग सेना ने जताया विरोध, पहुची पुलिस: REWA NEWS

रीवा। शहर के बिछिया थाना अंतर्गत लक्ष्मणबाग स्थित एक घर में गाय का कटा हुआ सर मिला है। बताया गया है कि घर मे गाय का कटा हुआ सर पड़ा हुआ था और पास में एक बड़ी काढाई आग की भट्ठी के ऊपर रखी हुई थी।
मौके पर पहुचे बजंरगी
गाय काटे जाने की जानकारी लगते ही बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुचे और पुलिस को इसकी सूचना दिये। जानकारी लगने पर बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर अपने दल के साथ मौके पर पहुच कर मामले की जांच कर रहे है।
गौ वंश का जीवन खतरे में
बजरंग सेना के जिला अध्यक्ष ने बताया कि ये पहला मामला नही है। जिसमे गाय का कटा हुआ सर मिला है। इसके पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। उन्होने कहां कि जिले में गायों की हो रही कटाई को रोकने के लिये प्रशासन ठोस कदम उठाये, जिससे गौवंश सुरक्षित रह सके।
बजरंग सेना के पदाधिकारियों का कहना था कि जिस घर में गाय कटा हुआ सिर मिला है उक्त धर में गौ मंशा पकाने का काम किया जाता है। पुलिस इसकी बारीकि से जांच करे और पशु कू्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई करे।
इस दौरान बजरंग सेना के संगठन प्रभारी लवकुश त्रिपाठी ,नगर मंत्री अतुल चतुर्वेदी, बच्चा भैया, प्रदीप तिवारी, जैनेंद्र द्विवेदी के साथ कई बजरंगी साथी मौजूद रहे।




