रीवा

रीवा /बजरंग सेना ने मनाई महाराजा मार्तंड सिंह की जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम हो समान में बन रहा फ्लाई ओवर

रीवा। जिले के ऐतिहासिक स्थल गोविंदगढ़ में आज सोमवार को बजरंग सेना महाराजा मार्तंड सिंह की जयंती मनाने एकत्र हुए। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने महाराजा साहब को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। 

रीवा। जिले के ऐतिहासिक स्थल गोविंदगढ़ में आज सोमवार को बजरंग सेना महाराजा मार्तंड सिंह की जयंती मनाने एकत्र हुए। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बजरंग सेना के पदाधिकारियों ने महाराजा साहब को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

सर्व प्रथम गोविंदगढ़ पहुंचने पर बजरंग सेना के सभी पदाधिकारियों ने महाराजा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

गांव से पहुंचे लोगो का कहना था कि महाराजा साहब हमारे अन्नदाता थे। वह हर सुख-दुख में शामिल होकर हमारा साथ दिया करते थे। लेगों ने कहा कि महाराजा साहब का गांेविदगढ़ से बहुत ही लगाव था।

वहीं बजरंग सेना ने गोष्ठी के समापन समय में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि रीवा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगनी चाहिए। जिस पर सभी ने सहमति जताई।

साथ ही कहा कि ज्योति स्कूल के सामने समान में बन रहे नए फ्लाईओवर का नाम भी अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखा जाना चाहिए। इससे रीवा के गौरव में चार चांद लगेगा।

बजरंग सेना का कहना था कि इन सभी मांगों को लेकर जल्दी ही सभी बजरंग सैनिक कलेक्टर रीवा से मुलाकात कर मांगांे का ज्ञापन देंगे। साथ ही रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात कर उनसे मांग पूरी करवाने सरकार से बात करने के लिए कहा जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर तिवारी जिला अध्यक्ष बजरंग सेना रीवा, अनूप दुबे, आशीष वर्मा, अंबू मिश्रा, मयक पांडे, लवकुश, नितिन, अतुल, प्रसून, राकेश मिश्रा, के साथ ही गोविंदगढ़ के सैकडो की तादात में आमजन शामिल हुए।

Next Story