रीवा

रीवा वासी ध्यान दें! इन रास्तों से न गुजरें, शिवराज और कमलनाथ की चुनावी सभा के चलते डाइवर्ट रहेंगे कई मार्ग

रीवा वासी ध्यान दें! इन रास्तों से न गुजरें, शिवराज और कमलनाथ की चुनावी सभा के चलते डाइवर्ट रहेंगे कई मार्ग
x
रीवा में शिवराज और कमलनाथ की चुनावी सभा के चलते शहर के कई मार्गों को डाइवर्ट किया गया है. इसलिए गुजरने के पहले ये खबर जरूर पढ़ें.

रीवा नगरीय निकाय चुनाव 2022: रीवा में 13 जुलाई को नगर निगम चुनावों के लिए मतदान होना है, जिसके चलते गुरुवार 7 जुलाई को रीवा में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ की चुनावी सभाएं होगी. भाजपा और कांग्रेस की इन सभाओं के चलते शहर के कई मुख्य मार्गों में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि गुरुवार को शहर के किन मार्गों को डाइवर्ट किया गया है. यदि आपको इन मार्गों से गुजरना है तो उसके लिए विकल्पित मार्गों का सहारा लेना होगा.

गौरतलब है कि आज गुरुवार 7 जुलाई को भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट अजय मिश्रा बाबा के लिए कमलनाथ रीवा में सभाएं करने जा रहें हैं.

एक तरफ जहां सीएम शिवराज सिंह भाजपा के पक्ष में वोट जुटाने के लिए शाम 4 बजे कोठी कम्पाउंड के वेंकट भवन में सभा करेंगे, वहीं दूसरी तरफ इस सभा के चंद कदम दूर कांग्रेस के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर 12 बजे पद्मधर पार्क में अपनी सभा करेंगे.

इन दोनों ही सभाओं के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसलिए प्रशासन ने मार्गों को डाइवर्ट किया हुआ है और वैकल्पिक रुट प्लान तैयार किया है, आइये जानते हैं..

सीएम शिवराज की सभा के दौरान ट्रैफिक डायवर्सन

  • जय स्तम्भ से प्रकाश चौराहा की तरफ ट्रैफिक नहीं जाएगा.
  • प्रकाश चौराहा से स्टेचू चौराहा के लिए ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.
  • मार्तण्ड स्कूल तिराहा से रसिया मोहल्ला की ओर आना जाना प्रतिबंधित रहेगा.
  • कला मंदिर से ट्रैफिक सीधे सिरमौर चौराहा के लिए डाइवर्ट किया गया है.
  • पार्किंग की व्यवस्था शिल्पी प्लाजा, मार्तण्ड स्कूल और मानस भवन में होगी.

पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा के दौरान ट्रैफिक डायवर्सन

  • जय स्तम्भ से प्रकाश चौराहा की तरफ ट्रैफिक नहीं जाएगा.
  • प्रकाश चौराहा से स्टेचू चौराहा के लिए ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा.
  • मार्तण्ड स्कूल तिराहा से रसिया मोहल्ला की ओर आना जाना प्रतिबंधित रहेगा.
  • कला मंदिर से ट्रैफिक सीधे सिरमौर चौराहा के लिए डाइवर्ट किया गया है.
  • पार्किंग की व्यवस्था शिल्पी प्लाजा, स्वागत भवन, प्रकाश चौराहा, मार्तण्ड स्कूल और मानस भवन में होगी.
Next Story