रीवा

सैन्य सम्मान के साथ रीवा में अर्मी जवान की विदाई, अफसरों ने दी सलामी

rewa news
x

rewa news 

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक्सीडेंट में मारे गए जवान को सैन्य सम्मान से विदाई दी गई।

रीवा। सैनिक सम्मान के साथ रीवा के अर्मी जवान सुरेन्द्र यादव को अंतिम विदाई उनके गृह ग्राम पाली थाना बैकुंठपुर में दी गई। सैन्य अधिकारियों ने अपने जवान को सलामी देकर अंतिम संस्कार करवाया है। इस दौरान आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहें।

दुर्धटना में हुई थी मौत

दरअसल दशहरा पर्व की शाम बैकुंठपुर थाना के माडौ गांव के पास बुलेरो चालक ने उस समय जोरदार टक्कर मार दिया था। जब वह अपने जीजा के साथ बाइक से गांव जा रहा था। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही आर्मी जवान सहित उसके जीजा की मौत हो गई थी।

ज्ञात हो कि बुलेरो चालक लापरवाही पूर्वक वाहन का चालन करते हुए दो बाइकों को टक्कर मार कर जहां दो लोगो को मौत की नींद सुला दिया था वही एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था।

जबलपुर से पहुचे थें सेना के अधिकारी

दुर्घटना में मृत हुए सेना के जवान सुरेन्द्र यादव को अंतिम सलामी देने के लिए एमपी के जबलपुर आर्मी हेडक्वाटर से सेना के अधिकारी और सैन्य टुकड़ी सैनिक के पाली गांव पहुची थी। उन्होने सलामी सस्त्र के साथ ही शोक धुन बजाकर सैनिक को सलामी दी। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान स्थानिय लोगो ने अमर रहे के नारे भी लगाए।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story