रीवा

सतना और सीधी के 5 कॉलेजों में संचालित कोर्स की सम्बद्धता APSU रीवा ने समाप्त की, देखें महाविद्यालयों की लिस्ट

सतना और सीधी के 5 कॉलेजों में संचालित कोर्स की सम्बद्धता APSU रीवा ने समाप्त की, देखें महाविद्यालयों की लिस्ट
x
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) ने सतना एवं सीधी के 5 कॉलेजों में संचालित विभिन्न कोर्स की सम्बद्धता समाप्त कर दी है।

रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) ने 5 कॉलेजों में संचालित विभिन्न कोर्स की सम्बद्धता समाप्त कर दी है। विश्वविद्यालय के विद्या परिषद की बैठक में सम्बद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। कुलपति द्वारा अधिनियम की धारा 15 (4) के अन्तर्गत महाविद्यालयों के विभिन्न कोर्सों की सम्बद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। देखें लिस्ट...

ये कॉलेज शामिल

  • एपीएस विश्वविद्यालय ने जिन कॉलेजों के कोर्स की सम्बद्धता समाप्त की है उसमें मैहर कॉलेज और कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट (Maihar College of Computer Technology and Management), कटनी रोड, मैहर, जिला सतना शामिल है। इस महाविद्यालय में संचालित बीसीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, समस्त अनिवार्य विषय, एम-काम पूर्वाद्ध-उत्तराद्र्ध, अतिरिक्त विषय कम्प्यूटर अप्लीकेशन, एमएससी पूर्वाद्र्ध-उत्तराद्ध, कम्प्यूटर साइंस की अस्थाई सम्बद्धता सत्र 2023-24 से समाप्त की गई है।
  • मुकुंद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (Mukund Institute of Technology), बहरी, जिला सीधी में संचालित बीबीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समस्त अनिवार्य विषय, बीसीए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय समस्त अनिवार्य विषय, बीएसडब्ल्यू प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष कक्षा कोर्स के अस्थाई सम्बद्धता समाप्त की गई है।
  • वाणिज्य महाविद्यालय सतना (Commerce College Satna) में संचालित गणित समूह, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित एवं कम्प्यूटर साइंस समूह, भौतिक शास्त्र कम्प्यूटर साइंस, गणित कक्षा कोर्स की सम्बद्धता समाप्त की गई है।
  • सतना डिग्री कॉलेज (Satna Degree College) में संचालित बी-काम ऑनर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, एम-काम पूर्वाद्र्द्ध-उत्तराद्र्ध अतिरिक्त विषय कम्प्यूटर कक्षा कोर्स की सम्बद्धता समाप्त करने का निर्णय विद्या परिषद की स्थाई समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।
  • सानंद मैनेजमेंट एण्ड कामर्स कॉलेज (Sanand Management and Commerce College), विराट नगर, पतेरी, सतना में संचालित बीसीए प्लेन प्रथम वर्ष कक्षा कोर्स की अस्थाई सम्बद्धता समाप्त की गई है। कुलपति द्वारा अधिनियम की धारा 15 (4) के अन्तर्गत सम्बद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story