रीवा

एमपीईबी के एई पर असामाजिक तत्वों ने कार्यालय में घुसकर किया हमला

Aaryan Dwivedi
25 Feb 2021 11:51 PM GMT
एमपीईबी के एई पर असामाजिक तत्वों ने कार्यालय में घुसकर किया हमला
x
रीवा। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के उप संभाग कार्यालय मनगवां में गुरूवार की दोपहर आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने घुसकर एई एसके सलाम पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची है। एमपीईबी कार्यालय मनगवा थाना के बगल में होने बावजूद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया ।

रीवा। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के उप संभाग कार्यालय मनगवां में गुरूवार की दोपहर आधा दर्जन से अधिक असामाजिक तत्वों ने घुसकर एई एसके सलाम पर हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट पहुंची है। एमपीईबी कार्यालय मनगवा थाना के बगल में होने बावजूद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया ।

बताया जाता है कि तमरा अमिलिया गांव में एक बिजली उपभोक्ता के द्वारा बिजली की चोरी की जा रही थी। एमपीईबी के अधिकारी एसके सलाम टीम के साथ गांव पहुंचे और देखा कि एक घर में जो तीन मंजिल का था 500 वाट का लोड है और 5000 वाट की बिजली जलाई जा रही है । अधिकारी के द्वारा मौके में पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की गई । इस कार्रवाई के बाद आधा दर्जन से अधिक लट्ठ लेकर एमपी भी पहुंच गए और ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए अधिकारी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी गई।

इस घटना के बाद मनगवां थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी यूवी सिंह ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । पुलिस तलाश में आरोपियों के लगी हुई है। इस घटना के बाद एमपीईबी के डीई ने एक अल्टीमेटम जारी कर कहा है कि फिलहाल केवल बरसैंता क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद की गई है और यदि आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार ना हुए तो कैसे पूरे मनगवां सहित पूरे डिवीजन की अनिश्चितकालीन के लिए बिजली बंद कर दी जाएगी।

Next Story