रीवा

कोरोना को लेकर रीवा में अलर्ट, इस राज्य से आने वालों की कोरोना जांच एवं 10 दिन का क्वारंटाइन हुआ अनिवार्य

Aaryan Dwivedi
24 Feb 2021 1:20 PM GMT
कोरोना को लेकर रीवा में अलर्ट, इस राज्य से आने वालों की कोरोना जांच एवं 10 दिन का क्वारंटाइन हुआ अनिवार्य
x
रीवा। कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये रीवा में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक आपदा प्रबधंन समिति की आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। जिससे कोरोना का सक्रमण न फैल सके।

रीवा। कोरोना के बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये रीवा में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है। कलेक्टर कार्यालय में एक बैठक आपदा प्रबधंन समिति की आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। जिससे कोरोना का सक्रमण न फैल सके।

महाराष्ट्र से आने वालो की होगी जांच

मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज लगातार सामाने आ रहे है। जिसको देखते हुये आपदा प्रबधंन समिति ने निर्णय लिया है कि महाराष्ट्र से रीवा आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच करवाई जायेगी।

10 दिन रहना होगा क्वारंटाइन

आपदा प्रबंधन समिति के निर्णय के अनुसार महाराष्ट्र से आने वाले लोगो को 10 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य किया गया। साथ ही कोरोना की जांच कराने के बाद ही वे इधर-से-उधर जा सकेगे।

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने महाराष्ट्र से आने वालों से अपील की है कि वे आपदा प्रबधंन समिति के निर्णय का पालन करे और 10 दिन तक क्ंवारटाइन रह कर कोरोना की जांच अवश्य कराये। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये सभी लोग मास्क पहने और सैनेटाइजर का उपयोग करे। जागरूकता ही कोरोना से बचाव है। उन्होने बताया कि जिले में वैक्सीन लगाने का काम भी शासन की गाइड लाइन के हिसाब से तेजी के साथ किया जा रहा हैं।

Next Story